संत रविदास जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, समाज के वरिष्ठजन का किया सम्मान

मन चंगा तो कटौति में गंगा – संत रविदास महाराज
अजमेर 24 फरवरी 2024 – अखिल राजस्थान रैगरान विकास समिति एवं सर्व श्री रैगरान चारो बारी पंचायत द्वारा संत रविदास जन्मोत्सव धूमधाम से रैगरान विष्णु मंदिर डिग्गी तालाब के पीछे, रैगर मौहल्ला, अजमेर में मनाया गया जहॉं उनकी फोटो पर पुष्प अर्प्रित किये जिसमें समाज के वयोवद्ध, महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया।
अखिल भारतीय रैगर महासभा अध्यक्ष अरविन्द धौलखेडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा कासौटिया थानाधिकारी जी.आर.पी. अजमेर रहे उन्होने इस मौके पर कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिये जिससे हमारी आने वाली पीड़ी को जागरूता मिल सके तथा उन्होने महिला षिक्षा को बढ़ाने का आह्वान किया। समारोह में समाज के करीब 40 वरिष्ठ लोगो का माल्यापर्ण कर श्रीफल भेंट करके सम्मान किया। साथ उनके जीवन पर प्रकाष डालते हुए कहा कि संत रविदास जी महाराज ने अपने समय में भंयकर जातिवाद, भेदभाव को समाप्त करने के लिए काफी संघर्ष किया और कहा कि उन्होने मन चंगा तो कटोति में गंगा यानि आपका मन पवित्र है तो आपके घर में ही गंगा मॉं है। समारोह के विषिष्ठ अतिथि गुलाबचंद बालोटिया ने इस मौके पर कहा कि महाराज रविदास जी ने कहा था कि व्यक्ति अपने जन्म से ही नहीं कर्म से महान होता है।
इस दौरान राजकुमार ओजवानी, किर्तन खेतावत, किषनलाल तंवर, रूपचन्द बोहरा, हरीराम नवल, कैलाष रेडिया, कैलाष मण्डावरिया, देवेन्द्र गोस्वामी, महेन्द्र ओलानिया, प्रेमनाथ धर्मावत, दुर्गेष ओजवानी, राजु टोनी, गजेन्द्र तुनगरिया, हरसुख कुलदीप, रतनलाल उनदरीवाल, नाथु बावरी, भगवान स्वरूप जाजोरिया, छगनलाल संवासिया, ओमप्रकाष नौगिया आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।

(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष
मो. 9314667613

error: Content is protected !!