संस्कार मेले में प्रतिभावान बच्चो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाकर विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया
…………………..……………………..
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा संस्कार सी से स्कूल में आयोजित संस्कार मेले में 15 प्रतिभावान ऐसे बच्चे जिन्होंने शिक्षा के साथ वर्ष पर्यन्त अन्य कार्य कलापों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है को मुख्य अतिथि लायन अतुल पाटनी के द्वारा सर्टिफिकेट के साथ स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि परीक्षा के पश्चात बच्चो के लिए आयोजित स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर मेले में होने वाली 16 प्रतियोगिता के विजेताओं को श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के सहयोग से पुरस्कृत किया गया साथ ही रेफेल ड्रा के पुरस्कार प्रदाता दिलीप जैन,लायन मुख्तियार खान एवम लायनेड जुल्फेंन खान रही सांत्वना पुरस्कार मैंगो मशाला की ओर से प्रदान किए गए सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल जैन एवम नरेश जैन द्वारा बेस्ट स्टूडेंट आफ दी ईयर 2023.24 क्लास 12 की नेहा बागवाल एवम कक्षा 5 में अध्यनरत वंश शर्मा को शील्ड प्रदान की
इससे पूर्व संस्कार सी से स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर एवम क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा ने समारोह के मुख्य अतिथि लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी,क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ एवम मेले में आए क्लब सदस्यो का शब्दो से स्वागत किया
लायन अतुल पाटनी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षा के साथ बच्चो को उच्च संस्कार दिए जाने पर खुशी का इजहार किया
इस अवसर पर क्लब सदस्यो ने अपने परिवारजन एवम इष्ट मित्रों के साथ मनोरंजन गेम्स के साथ स्वादिष्ठ व्यजंनो का लुफ्त उठाया
इस अवसर पर विद्यार्थियो के साथ उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे
मनोरंजन से भरपूर मेले को सफल आयोजन कराने में लायन अतुल पाटनी,लायन मुख्तियार खान,लायन मधु पाटनी,लायन पदमचंद जैन,लायन लोकेश अग्रवाल,
लायन आर पी अग्रवाल,
लायन सुरेंद्र सुराना, आदि का विशेष सहयोग रहा
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति युवा महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष सोनिका भैंसा एवम रेनू पाटनी आदि मोजूद रही

error: Content is protected !!