विश्व रंगमंच दिवस दो दिवसीय नाट्य महोत्सव होगा आयोजन
अजमेर 25 फरवरी। आधुनिक नाटक कला संस्थान द्वारा नाट्य शास्त्र के पुरोधा आचार्य भरत मुनि की जयंती के मौके पर रविवार को लाखन मिनी थियेटर रामनगर अजमेर में एक आयोजन किया गया।
अजमेर के रंगकर्मी व नाटक को समर्पित कलाकारों की ओर से आयोजित संगोष्ठी में भरत मुनि के नाट्यशास्त्र पर चर्चा की गई व लघु नाटक ‘‘नाट्य विधा की शैली’’ का मंचन किया गया संस्था के अध्यक्ष हरबंस सिंह दुआ ने बताया के इसी क्रम में सूचना केंद्र खुला रंगमंच (एमफीथिएटर) पर विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च को दो दिवसीय नाट्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
इसका आयोजन नरेंद्र भारद्वाज करेंगे पहले दिन बच्चों के तीन लघु नाटक होंगे समारोह के दूसरे दिन युवा रंगकर्मियों द्वारा लाखन सिंह के निर्देशन में हास्य नाटक श्नाटक से पहले नाटकश् का मंचन किया जाएगा जिसमें मुख्य कलाकार उज्जवल मित्रा, विकल्प सिंह, लव कौशिक, चारु सिंह, मीना सिंह, होशिका भाटिया, पवन जोशी, अर्णव शर्मा व ऋषि।
आयोजन समिति में डॉ. भरत छबलानी, विष्णु अवतार भार्गव, दीपक शर्मा, दीक्षा सिंह, आदित्य बिड़वई सुचिर भारद्वाज, पुनीत दाधीच, कुश कौशिक, मूमल कंवर व काजल दीक्षित व अजमेर रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी रहेगे।
विकल्प लाखन सिंह
982957370
