निः शुल्क चिकित्सा शिविर समपन्न 514 मरीजो ने उठाया फायदा

ब्यावर शहर में समाज सेवा का पर्याय महावीर इंटरनेश्नल रॉयल ब्यावर द्वारा आज विनोद नगर स्थित जैन जवाहर भवन में विशाल मल्टी स्पेसलिटी निः शुल्क चिकिस्ता शिविर का आयोजन किया गया !
शिविर संयोजक दिलीप दक, रवि बोहरा,अमित बाबेल एवं प्रदीप मकाना ने जानकारी दी कि शिविर में श्री राम हॉस्पिटल जोधपुर के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक जनरल सर्जन डा.दिवाकर बंसल,कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डा.दयाल विश्नोई मुत्र पथरी एवं प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ डा.जितेन्द्र चौहान,ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.अम्बर भटनागर तथा हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा.ओमप्रकाश चौधरी ने मानव सेवार्थ निः स्वार्थ भाव से अपनी सेवाए प्रदान की !
सचिव रुपेश कोठारी, एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा के अनुसार शिविर में 324 मरीजो ने परामर्श का लाभ लिया तथा 47 मरीजो की ब्लड शुगर,65 मरीजो की ई.सी.जी.,एवं 78 मरीजो की बी.पी. की जांचे भी निःशुल्क करके लाभ पहुचाया गया ! सहसचिव योगेन्द्र मेहता, मुकेश गांग, पुष्पेन्द्र चोधरी ने बताया कि शिविर में सुबह 9 बजे से ही मरीजो का जमघट लग गया था !
नवलेश बुरड, राहुल बाबेल, बाबूलाल आच्छा, नरेन्द्र सुराना, सुर्रेन्द्र रांका ने जानकारी दी कि शिविर का पूर्व जोन चेयरमैन ज्ञानचन्द कोठारी, गवर्निंग कौंसिल सदस्य धनपत श्री श्री माल, राजेश रांका, दीपचन्द कोहरी, सुर्रेन्द्र कोठारी, सुरेश रांका, स्टेट बैंक इन्डिया के प्रबन्धक मनीष जी आदि ने अवलोकन किया एवं महावीर इंटरनेशनल रॉयल के मानव सेवार्थ प्रयासों की सराहना की !
मोहित कांठेड, रोहित मुथा, आशीष कोठारी,राजेश सुराना,शालीन मेहता ने बताया की शिविर समापन पर आगुन्तक डॉक्टर्स एवं उनके स्टाफ का निः स्वार्थ सेवाओ हेतु तथा जैन मित्र मण्डल के अध्यक्ष विनय रांका,महामंत्री उत्तम लोढ़ा,समता युवा संघ अध्यक्ष प्रवीण बडोला का भवन उपलब्ध कराने हेतु तथा रौनक श्री श्री माल का सेवाओ हेतु माला,शाल,एवं स्मृति चिन्ह भेट कर बहुमान किया गया !
अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने महावीर इंटरनेशनल रॉयल के द्वारा 11 माह के कम समय में किये गये सेवा कार्यो पर प्रकश डालते हुए आगामी कार्य योजना की भी जानकारी दी ! तथा शिविर के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोगी जानो ,प्रिंट एवं सोशल मिडिया का आभार भी ज्ञापित किया ! .
शिविर के सफल आयोजन में संध्या बोहरा, कान्ता पालडेचा, रूपा कोठारी, हेमलता नाहर, पुनम मकाना,टीना रांका, रीना दक, विनय डोसी, अभिषेक नाहटा, पंकज सखलेचा, दिलीप बी.भण्डारी, योगेन्द्र मेहता, संदीप खीचा, अमित बाबेल, नवलेश बुरड, पुष्पेन्द्र चोधरी, नरेन्द्र सुराना, राहुल बाबेल, बाबूलाल आच्छा, पंकज दक, अशोक रांका, मुकेश गांग, सुर्रेन्द्र रांका, पदम बिनायकिया, नरेन्द्र गेलडा, गौतम रांका, मोहित कांठेड, मनोज रांका, रवि बोहरा, सिद्धार्थ पिपाडा, प्रदीप मकाना, आशीष कोठारी, राजेश सुराना, कमल पगारिया, रोहित मुथा, शालीन मेहता आदि सदस्यों ने अपनी सेवाए प्रदान की !
अशोक पालडेचा ने शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार ज्ञापित किया !

रुपेश कोठारी
सचिव
महावीर इंटरनेशनल रॉयल,ब्यावर

error: Content is protected !!