दिया ने किया औचक निरीक्षण

अजमेर- राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अजमेर के भूणाबाय स्थित आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिया कुमारी ने आंगनबाडी में बना दलिया का भी स्वाद लिया। मंगलवार को डिप्टी सीएम दिया कुमारी अजमेर पहुंची, जहां उन्होंने जयपुर रोड स्थित भूणाबाय क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्र में पहुंची, जहां उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं व तैयारियों से संतुष्ट नजर आई, लेकिन पहले से ही आंगनबाडी केन्द्र के स्टाफ व अन्य अधिकारियों की इस निरीक्षण के बारे में सूचना मिल गई थी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी के साथ अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!