मंजिल परियोजना से बढ़ रहा है छात्राओं का होशला:रावत

मंजिल परियोजना युवा छात्राओं को प्रोत्साहित कर समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।
मंजिल परियोजना से छात्राओं को कौशल, रोजगार और आजीविका के माध्यम से छात्राओं को सक्षम बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियों से प्रशिक्षण प्रदान कर रही है एवं प्रशिक्षण पश्चात छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित संस्थाओ में करवा रही है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सराधना की बालिकाओं को मंजिल परियोजना से आरती चतुर्वेदी ने केरियर प्रबंधन,व्यावसायिक शिक्षा,गुड टच -बैड टच,संचार कौशल, साक्षात्कार,बायोडाटा रोजगार क्षेत्र जैसे अनेकों विषयो पर रोल प्ले द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर आर एन रावत समय सिंह मनोज शर्मा ने व्यावसायिक विधार्थियो को सेवा क्षेत्र में महिलाओ की बढ़ती हुई भूमिका पर प्रकाश डाला व मंजिल परियोजना से रूबरू कराया।
शाला प्रभारी दाऊ सिंह चौहान ने आरती चतुर्वेदी का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!