पचास स्कूलों के साढ़े छः हजार बच्चों के साथ हुआ चैलेंजिंग चैलेंजेज गतिविधियों का आयोजन

आॅख पर पट्टी बांधी, आईने में देखकर रास्ता पार किया व, स्माईली अैरेंज करके महसूस की दिव्यांगजन की चुनौतियाॅ
अजमेर: राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास, अजमेर एवं दक्ष एम्पावर ऐबीलिटी फाउण्डेशन चाचियावास द्वारा दिव्यांग बच्चो के प्रति लोगो को सवेंदनशील बनाने और उन्हें दिव्यांगजन को अपने दैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों की अनुभूति करवाने के उद्देश्य से अजमेर जिले के राजकीय विद्यालयों में चैलेंजिंग चैलेंजेज गतिविधि का आयोजन किया गया। संस्था के अति. निदेशक श्री तरूण शर्मा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था मुख्यालय चाचियावास निदेशक राकेश कुमार कौशिक एवं सचिव व मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक के निर्देशन में किया गया। श्री शर्मा ने बताया की संस्था द्वारा सम्मिलित शिक्षा को लेकर कार्य किया जा रहा है, सम्मिलित शिक्षा को बढ़ावा देने और दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संस्था नियमित रूप से समुदाय को जागरूक करने और संवेदनशील बनाने हेतु इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करती है।
इस कार्यक्रम के तहत संस्था द्वारा संचालित सागर काॅलेज के विशेष शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों और संस्था कार्यकर्ताओ की टीम द्वारा राजकीय विद्यालयों के बच्चो के साथ चैलेजिंग चैलेजेज गतिविधियाँ जैसे आँखों पर पट्टी बांधकर चीजों की पहचान करना, आईने में देखकर रास्ता पार करना, स्माईली अैरेंज करना, फोलो दी पिक्चर आदि कई प्रकार की गतिविधियां करवाई गई ताकि गैर दिव्यांग बच्चे और अध्यापक दिव्यांगजन की परेशानियों को महसूस करते हुए उनके प्रति संवेदनशील हो पाये जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय में दिव्यांग बच्चों का नामांकन और ठहराव बढ़ पाए। गतिविधियों का आयोजन अजमेर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 50 विद्यालयों में किया गया जिसमें 6568 छात्र-छात्राओं तथा 405 अध्यापकों ने भाग लिया। सागर काॅलेज के डाॅ. भगवान सहाय शर्मा व संस्था टीम के बाबूलाल सारस्वत,कल्पना चैहान, वीना कश्यप, छगन मेघवंशी, रामनिवास सरगरा, शाकीर व सागर काॅलेज के छात्र-छात्राअें का सहयोग रहा।

(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक

error: Content is protected !!