विज्ञान व गणित विषयों पर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में ब्लॉक स्तरीय विज्ञानं व गणित विषयों पर त्रेमासिक कार्यशाला का आयोजन हुआ ।स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल ने बताया कि विज्ञान एवं गणित विषयों से संबधित शिक्षको के माध्यम से छात्र अधिगम,परिणामों सुधार,विषयों को रुचिकर बनाने,समस्या -समाधान पर प्रभावी वार्तालाप किया।ब्लॉक व सर्किल स्तर विधार्थियो ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया व विजताओ को पुरस्कृत किया गया।नोडल प्रभारी व मास्टर ट्रेनर राजकुमार शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य शिक्षण विधियां में नवाचार के बारे में विस्तार से समझाया। संस्था प्रधान रेखा चौहान ने कार्यशाला का उद्घाटन किया सभी संभागियों को शिक्षण में रोचकता लाने हेतु प्रेरित किया। मुख्य वार्ताकार डी आर डी ओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र सिंह परोदा ने कमजोर विधार्थियो को विषय की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रयास करने पर जोर दिया । सभी संभागियों ने अपने विचार साझा किये । कार्यक्रम में मेघराज मुंडवाडिया, सतीश कुमार, रमेश चंद,रामेश्वर लाल , आर एन रावत ,वंदना शर्मा , निधि चाहर सहित ब्लॉक अजमेर ग्रामीण के विज्ञान व गणित शिक्षको ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

error: Content is protected !!