*लगातार तीसरे वर्ष अवार्ड मिलने से सदस्यों में खुशी*
ब्यावर। भारतीय लागत लेखाकार संस्थान के उत्तर भारत रीजन के सदस्यों हेतु शनिवार को नई दिल्ली स्थित संस्थान के प्रांगन में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यावर चैप्टर को समस्त उत्तर भारत रीजन में सर्वश्रेष्ठ चैप्टर के अवार्ड से सम्मनित किया गया। ब्यावर चैप्टर चेयरमैन सीएमए मितेश चोपडा, चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सीएमए रुपेश कोठारी ने अवार्ड लिया। इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन सीएमए मितेश चोपडा ने अपने उद्बोधन में लागत लेखाकार संस्थान के समस्त पदाधिकारियों को ब्यावर चैप्टर की कार्यशेली और नए नए विविध नवाचारो के लिए सम्मानित करने हेतु आभार व्यक्त किया। साथ ही संस्थान की प्रगति हेतु कुछ अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इसी अवसर पर पूर्व चेयरमैन सीएमए रुपेश कोठारी ने अपने उद्बोधन में चैप्टर्स के संचालन में आ रही कठिनाइयो के बारे में वरिष्ठ सदस्यों को अवगत कराया और अनेक सुझाव दिए। ज्ञातत्व रहे की ब्यावर चैप्टर अपनी नेतृत्व क्षमता और कार्यप्रणाली के कारण अपनी स्थापना के बाद से लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान पर बेस्ट चैप्टर का अवार्ड प्राप्त कर रहा है।
ब्यावर चैप्टर के सचिव सीएमए मनदीप सिंह ने बताया कि अवार्ड सेरेमनी से पूर्व कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला “एम.एस.एम.ई. टू ग्लोबल” (MSME to Global) सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे जैन वेंचर्स के फाउंडर सीएमए पंकज जैन ने एम.एस.एम.ई से ग्लोबल बनने के लिए जो प्रयास उद्यमी को करने चाहिए उस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लागत लेखाकार संस्थान के केंद्रीय परिषद के सदस्य सीएमए नवनीत जैन, सीएमए एम.के.आनंद, उत्तर भारत रीजन के चेयरमैन एस.एन.मित्तल आदि कई दिग्गज सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर उत्तर भारत रीजन के समस्त चैप्टर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ब्यावर चैप्टर को अवार्ड मिलने पर सीएमए ज्योति माहेश्वरी, सीएमए मयंक पीपाड़ा, सीएमए प्रकाश कोठारी, सीएमए मनदीप सिंह, सीएमए अंकुर सिंघल, सीएमए शुभम सांखला, सीएमए नवनीत मुनोत, सीएमए चिन्मय माहेश्वरी, सीएमए दिव्यांश चोपडा, सीएमए रवि भाटी, सीएमए चैनराज नहार, सीएमए सुमित खींचा, सीएमए गोविंद नौगजा, सीएमए मेघा सोनी, सीएमए ऐश्वर्या जैन आदि सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।