महावीर इंटरनेशनल स्पर्श द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय अजमेर ई. इन. टी. अस्पताल को व्हील चेयर का वितरण किया ।
महावीर इंटरनेशनल स्पर्श संस्था द्वारा व्हीलचेयर वितरण का कार्य किया जा रहा है इस कड़ी मैं आज व्हील चेयर का वितरण किया।सामाजिक सरोकार के तहत संस्था द्वारा आमजन व जरूरतमन्दों की सेवार्थ हेतु हमेशा कार्य करती है इसी कड़ी मैं आज डॉ. सिकन्दर सिंह व अन्य डॉक्टर की उपस्तिथि मैं व्हील चेयर भेट की जो कि आने वाले रोगियों के लिए सुविधा मैं सम्बल प्रदान करेगी ।
इस मोके पर डॉ.सिकन्दर सिंह ने मानव सेवा के लिए महावीर इंटरनेशनल अजमेर का बहुत-बहुत साधुवाद व्यक्त किया । अस्पताल प्रबन्धक ने निशक्तजन रोगियों के आने-जाने की सुविधा के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के लिए महावीर इंटरनेशनल का धन्यवाद दिया ।
आज इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजमेर की चेयरपर्सन इंदु जैन स्पर्श केंद्र की चेयरपर्सन उषा जैन अजयमेरु संरक्षक कमल गंगवाल सचिव विजय पांड्या आदि उपस्थित थे
उषा जैन
चेयरपर्सन
महावीर इंटरनेशनल (स्पर्श )
9828526677