अजमेर। समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी हरिराम कोडवानी ने मांग की है कि आयकर में 15 लाख रूपये तक छूट दी जाए। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि आयकर सीमा से जनता असंतुष्ट है। आजकल के पढे लिखे युवा जब शादी करते है तो परिवार खर्च लगभग 10 लाख सालाना होता है। फिर लोन की किस्तें 2 से 4 लाख तक हो जाती है। इस तरह लगभग 15 लाख तक सालाना खर्च होता है। सरकार जीएसटी व वेट आदि टैक्स वसूलती है। अतः आयकर की सीमा 15 लाख तक की जाए।तक आयकर फ्री होना चाहिए।