वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल आगामी 2 वर्षों के लिए बढ़ाया
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता की अध्यक्षता में महासंघ की।कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जयपुर स्थित होटल केसी होटल पर संपन्न हुई। महासंघ के।प्रवक्ता कमल गंगवाल व प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें अजमेर शहर व्यापार महासंघ को पंजीकृत करना, महासंघ से जो बाजार नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें प्रमुखता से शामिल करना, वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल आगामी 2 वर्षों के लिए बढ़ाया गया, होली के बाद अप्रैल माह में होली स्नेह मिलन आयोजित किया जाएगा, महासंघ के आगामी कार्यक्रमों के लिए संयोजकों का गठन किया जाएगा और जिला प्रशासन से मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन करने के लिए जिलाधीश से शिष्टमंडल मिलेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह के अंत में कार्यकारिणी की बैठक रखने का भी निर्णय लिया। बैठक में संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता, महामंत्री प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष अशोक बिंदल व सुरेश चारभुजा, नरेंद्र सिंह छाबड़ा प्रवक्ता कमल गंगवाल, गिरीश लालवानी, राकेश डीडवानिया, जरनैल सिंह, संपत कोठरी, बालेश गोहिल, राजीव जैन निराला, विजय पांड्या, उमेश गर्ग, हीरालाल जीनगर, योगेश गुप्ता, सीए यश डाणी,राजकुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।
कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829007484