संत शिरोमणि आचार्य गुरु विद्यासागर जी महाराज के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है संपूर्ण भारतवर्ष में अजमेर समाज
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि 9 मार्च को शाम 7:30 विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में भजन भावांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है आचार्य गुरुदेव विद्यासागर जी महाराज की तपोस्थली एवं दीक्षा स्थली के नाम से विख्यात यह अजमेर नगर का कार्यक्रम बहुत धर्म प्रभावना युक्त हो रहा है
आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 500 से अधिक गुरु भक्त किशनगढ़ नसीराबाद ब्यावर केकड़ी विजयनगर सरवाड़ से आ रहे हैं
गुरुवर आप बहुत याद आएंगे आयोजन की पत्रिका का विमोचन परम गुरु भक्त शिरोमणि श्री अशोक जी एवं सुशीला जी पाटनी ने किया
विमोचन करते समय श्री अशोक पाटनी जी ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के उपकारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने मानव संस्कृति के लिए बहुत कार्य किया है और हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे
विमोचन के समय चंद्र प्रकाश वेद एवं इंदरचंद पाटनी भी साथ थे
56 मंच 56 सौभाग्यशाली परिवार 56 स्थान पर महा आरती
विद्यासागर तपोवन पर आयोजित कार्यक्रम में एक अद्भुत दृश्य जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अपनी जीवन पर्यंत तपस्या के दौरान 70000 किलोमीटर की यात्रा के दौरान 56 वर्षों में
56 चातुर्मास संपन्न किए इस पर आधारित 56 मंच बनाकर महा आरती की जा रही है इसके लिए 56 सौभाग्यशाली परिवारों को अवसर दिया जा रहा है
आयोजन के लिए किशनगढ़ से इंदर चंद पाटनी चंद्र प्रकाश वेद ब्यावर नगर से कमल राव का नसीराबाद से शेखर जैन विजयनगर से अमित जैन केकड़ी से सुनील जैन गुणोदय पदम जी जैन सरवाड़ से दर्शन जैन आदि बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि गुरुवर आप बहुत याद आएंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत एवं अजमेर दक्षिण विधायक अनीता जी किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत अजमेर मेयर बृजलाता हाडा उपमहापौर नीरज जैन से इस रमेश सोनी श्री पुखराज पहाड़िया सहित विजय जैन भी आयोजन में अतिथि के रूप में रहेंगे
पुरुष सफेद कुर्ता पजामा महिला फाग साड़ी ड्रेस कोड में आएगी कार्यक्रम में
9 मार्च को होने जा रहे इस भव्य आयोजन के लिए अजमेर नगर के सभी दिगंबर जैन महिला मंडल फाग साड़ी पुरुष सफेद कुर्ता पजामा ड्रेस कोड में शामिल हो रहे हैं कार्यक्रम को बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है
अजमेर में इस आयोजन का सबसे बड़े महत्व का कारण यही है कि आचार्य श्री की दीक्षा अजमेर में हुई उन्होंने तपस्या साधना अजमेर से प्रारंभ की इसलिए अजमेर के भक्तों का विशेष जुड़ाव आचार्य विद्यासागर जी महाराज के साथ रहा है
प्रवक्ता संदीप बोहरा अजमेर
9166944296
जागृति मंच अजमेर