अजमेर 7 मार्च 2024, राजस्थान महिला कल्याण मंडल और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में “साथ खेले” समावेशी खेल गतिविधि का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डी.डब्ल्य.ूपी.एस. स्कूल के चेयरमेन जय सिंह मेवाड़ा, वाइस चेयरमेन करण सिंह, संस्था मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक, संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक और राष्ट्रीय कोच डॉ. भगवान सहाय शर्मा ने दीप प्रज्वलन करके किया। श्री मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन कहा की डी.डबल्यू.पी.एस. स्कूल की तरफ से ये नई शुरुआत है की हम अपने बच्चो के साथ दिव्याग बच्चो को साथ खेलने का मौका दे इससे इन बच्चो के समावेशन को नई दिशा मिलेगी ।
संस्था निदेशक श्री कौशिक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया की साथ खेले एक समवेशी खेल गतिविधि है जिसमंे दिव्यांग और गैर दिव्यंाग बच्चे एक साथ खेल गतिविधियो मे भाग लेते है इससे इनमे एक दूसरे के प्रति संवेदनशीलता, सहयोग और सम्मान की भावना विकसित होती है साथ ही दिव्यंाग बच्चो को अपनी योग्यता ओर कौशल दिखने का मौका मिलता है। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने 100 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल गतिविधियो का शुभारंभ करवाया ।
संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमती कौशिक ने जानकारी देते हुये बताया की कार्यक्रम मे कोटा, द्वारकेश सेवा संस्थान राजसमंद, दिशा स्पेशल स्कूल जयपुर, उम्मीद डे केयर सेंटर पुष्कर, अद्वैत शीघ्र हस्तक्षेपण केंद्र अजमेर, डी.डब्ल्यू.पी.एस. स्कूल चाचियावास और मीनू स्कूल चचियावास से लगभग 400 बच्चो, अभिभावकों और उनके कोचेज़ ने भाग लिया। गतिविधियो मे 100 ओर 50 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, बूची, रोलर स्केटिंग, लाइनर स्केटिंग, फुशटल, शॉटपुट, फूटबाल, सॉफ्ट बॉल थ्रो, साइकलिंग और छोटे बच्चो के लिए चेयर रेस और चम्मच रेस आदि गेम्स करवाए गए । साथ ही स्पेशल ओलंपिक भारत के तत्वधान मे स्पेशल ओलंपिक यूनीफ़ाइड गेम्स भी आयोजित करवाए गए। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विजेताओ को ट्रॉफ़ी और सभी प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार दिये गए ।
कार्यक्रम मे तरुण शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, अनुराग सक्सेना, ईश्वर शर्मा, नानूलाल प्रजापति, भँवर सिंह, सीमा मलोदिया, लक्ष्मण सिंह, विपुल कांवरिया, वंदना सिंह, प्रेरणा शर्मा, और समस्त मीनू स्कूल स्टाफ ने भाग लिया । नानूलाल प्रजापति ने मंच संचालन किया ।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992