‘शुभदा’ में मनाया ‘महाषिवरात्रि’ पर्व

‘‘महाशिवरात्रि’’ पर्व हर्षाल्लास के साथ शुभदा स्पेशल वर्ल्ड’ में मनाया गया।
इस अवसर पर आज विशेष बच्चे शिव परिवार की वेश भूषा पहन कर आये। इसमें खुश ‘शिव भगवान’ बने, हिरल ‘माता पार्वती’ बनी भरत व जुलियन ने ‘कार्तिकेय’ व गणेश का रूप धारण किया तथा हर्ष व प्रिंयाशु ‘नन्दी’ व ‘वानर’ बनकर आये। तथा हिंमाशी, अमरीन, दीपाली, प्रीतम, रिषभ, सौरभ, नयन, हर्षित आदि बच्चों ने सभी देवी-देवताओं के रूप धारण किया। जिनका पधारें हुऐ अतिथियों ने मिलकर माला पहनाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
साथ ही ‘शुभदा स्पेशल वर्ल्ड’ प्रांगण में विशेष बच्चों के सहयोग से भगवान शिव की पूजा अर्चना हेतु फूल, माला व गुब्बारे से मन्दिर को सजाया गया एवं विशेष बच्चों को महाशिवरात्रि के पर्व के बारे में बताया गया कि इस दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था, इस सन्दर्भ में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है और भगवान शिव को आक, धतूरा,बेलपत्र आदि चढाया जाता है।

इसके पश्चात कार्यक्रम विशेष बच्चो व पधारें हुए अतिथियों में सी.आर.पी.एफ से डी.आई.जी. अनिल कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा विनिता जैमन, महावीर इन्टरनेशनल चेयरमेन इन्दू जैन, महिला जागृति मंच से पूजा तोलानी, मधु सक्सेना, पूजा करनानी, रेनू, कामिनी, दिलीप कुमार ने मिलकर भगवान शिव की आक, धतूरा, बेलपत्र व मिठाई से पूजा अर्चना व आराधना की गई।
इसके पश्चात् कार्यक्रम में समाजसेविका तौहिना बनर्जी, परविन्दर बोैकरा, डॉ. भरत छबलानी, कोनट्रक्टर अविनाश श्रेष्ठ, गोपाल किशन अग्रवाल व पार्वती अग्रवाल, अनिता ब्रद्यवार सभी ने मिलकर बच्चों का हाथ पकड़कर रेप वाकॅ किया। जिससे बच्चें काफी उत्सहित हुऐ।
आर.एन्ड.डी. हेड रेशम भागचन्दानी ने पधारे हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं बताया कि समय समय पर ‘शुभदा’ में ऐसे धार्मिक व सामाजिक पर्व मनाते है ताकि विशेष बच्चों के चेहरे और जीवन में खुशियाँ आये एवं ऐसे धार्मिक व सामाजिक पर्व एवं त्यौहार मनाकर विशेष बच्चों भी समाज की मुख्य धारा से जुड सकें। कार्यक्रम के अन्त में सभी को मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया। ‘षुभदा’ संस्था की संस्थापिका साधना सेन ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार जताया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शुभदा परिवार के सुप्रभा, हितेष, ज्योति, रेखा, मनषा, विनिता, विमल, अंजली, प्रोतिभा, सपना, पिंकी सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।

अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744

error: Content is protected !!