श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक परिभ्रमण कार्यक्रम

श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढ़ा के निर्देशन में एनएसएस के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक परिभ्रमण कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत सभी स्वयंसेविकाओं ने सोत्साह भाग लिया। परिभ्रमण हेतु स्वयं सेविकाओं को श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ विद्यालय ले जाया गया जहां पर छात्राओं ने विचार गोष्ठी में भाग लिया जिसमें उन्होंने विभिन्न चर्चित महिलाओं से संबंधित अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। अपनी जानकारी को साझा करते हुए छात्राओं ने महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने सभी छात्राओं से कहा कि अपने – अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित इन महिलाओं के जीवन से न केवल परिचित होना है अपितु उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास भी करना है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अगर आगे बढ़ेंगे तभी यह विचार गोष्ठी सार्थक होगी।
एनएसएस अधिकारी श्रीमती प्रीती शर्मा द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जाना कि एकाग्रता विकास में शारीरिक गतिविधियां कैसे सहायक होती हैं। इसी दौरान छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण का छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय, ब्यावर

error: Content is protected !!