शहर कांग्रेस का प्रदर्शन, एसबीआई के खिलाफ खोला मोर्चा

(भाजपा- एसबीआई की मिलिभगत का लगाया आरोप)

चुनावी बॉन्ड मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज गुरुवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में अजमेर शहर के केसरगंज स्थित एसबीआई बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन किया,और भाजपा सरकार और एसबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चुनावी चंदे की राशि सार्वजनिक करने की मांग पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को असंवैधानिक मानकर उसे पर रोक लगा दी थी. वहीं, राजनीतिक दलों को इस योजना में मिले चंदे का खुलासा करने की बात भी कही थी. भाजपा की ओर से चुनावी बांड की राशि सार्वजनिक नहीं की जा रही है. अन्य दलों की बजाय भाजपा को चुनावी चंदे के रूप में बड़ी राशि मिली है, लेकिन भाजपा ने इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है. इसलिए भाजपा की ओर से भी चुनावी चंदे की राशि सार्वजनिक की जाए, जिससे आमजन को मालूम चल सके कि कौन सी पार्टी को कितना चुनावी चंदा मिला है.
विजय जैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय एसबीआई की ओर से मामले में समय मांगना असंवैधानिक है,एसबीआई चुनाव से पहले बीजेपी को एक्सपोज होने से बचाने का प्रयास कर रहा है। जिसके विरोध में आज प्रदर्शन किया गया है, जैन ने भाजपा पर ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया. इस दौरान आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़,प्रताप यादव,सुनील लारा,अंकुर त्यागी,विपिन बेसिल,शयाम प्रजापति,कैलाश कोमल,रश्मि हिंगोरानी,निर्मल बैरवा , भागचंद भाया, वाहिद खान,पवन ओड,अरूणा कच्छावा,लक्ष्मी बुंदेल,रागनी चतुर्वेदी,हितेश्वरी टांक,विजय नागौरा,महेश चौहान,आरिफ़ हूसेन,अशोक बिंदल,अब्दुल फरहान,शिवराज भडाणा,सर्वेश पारिक,अनीता चौरासिया, मनीष सेठी,ईश्वर टहल्यानी,सोना धनवानी,सागर मीणा, शमसुद्दीन,मनीष सेन,कुशाल कोमल,ईश्वर राजोरिया,मनीष शर्मा,सुरेश लद्दड,मनोज कंजर,धर्मेन्द्र शर्मा,लक्ष्मी धोलखेडिया,दिनेश के शर्मा,अंकित घारु,दीपक यादव,भोमराज गुर्जर,आलोक गुप्ता,चंदन सिंह,ललित सत्यावना,अनुराग रामपुरिया, बाबर खान,गिरिश आसनानी, मुनीम तंबोली,हूंमायु खान, वाजिद खान,नरेश सोलीवाल, आरिफ़ खान,कमल कृपलानी, निमेष चोहान, कमलेश खिंची,राजकुमार गर्ग,गंगाराम तंवर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!