जिला प्रमुख की अध्यक्षता में साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति बैठक का किया गया आयोजन

दिनांक 11.03.2024। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ग्रामीण विकास को लेकर दृढबद्ध है श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला परिषद अजमेर के सभागार में किया गया। बैठक के प्रारम्भ में उपस्थित जिला परिषद सदस्यगण द्वारा जिले के आला अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थिति पर अध्यक्षा को असन्तोष जाहिर किया गया, वरिष्ठ अधिकारियांे का अधिनियम अनुसार संचालित बैठक कार्यवाही के प्रति उदासीनता रखने पर अध्यक्षा ने नाराजगी कर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को अनुपस्थित अधिकारियों को कारण सहित तलब करने के निर्देष दिये साथ ही राज्य सरकार को भी अवगत कराने के निर्देष प्रदान किये की जहां माननीय मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रहें है वहा जिले में कलक्टर ब्यावर के केकडी, पुलिस अधीक्षक अजमेर, केकडी व ब्यावर, आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजमेर, ब्यावर व केकडी, जिला षिक्षा अधिकारी केकडी व ब्यावर, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्यावर व अन्य आला अधिकारियों द्वारा बैठक में उपस्थित होना भी उचित नहीं समक्षा आला अधिकारियों का यह कृत्य राज्य व केन्द्र सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव डालता है।
बैठक के मुख्य बिन्दुः-
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना एवं श्रम बजट व पूरक वार्षिक कार्ययोजना 2023-24 का अनुमोदन, जिले मे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सड़कों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, षिक्षा से संबंधित समस्याओ पर चर्चा एवं अन्य विभागो के क्रियाकलापों पर विचार विमर्ष, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण रख-रखाव की समीक्षा, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अन्तर्गत करवाये जा रहे कार्यो की समीक्षा, निजी आय से किए गए एवं कराये जा रहे कार्यो का अनुमोदन सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गई।
1. बैठक में गत वर्ष महानरेगा योजनान्तर्गत आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। विगत प्लान को उपरान्त आगामी महानरेगा योजनान्तर्गत वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के अन्तर्गत 69260 कार्यो के विरूद्ध श्रम के 187590.13 व सामग्री के 94739.96 कुल 282330.09 राषि का अनुमोदन किया गया।
2. बैठक में माननीय सदस्य गण द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि विकास अधिकारी अजमेर ग्रामीण व विकास अधिकारी किषनगढ द्वारा प्रवीक्षाधीन कार्मिको के स्थानान्तरण आदेष जारी कर दिये जो सक्षम स्तर से अनुमोदित नहीं थें पर तत्काल ही नियमानुसार कार्यवाही कर निरस्त करानें का निवेदन किया जिस पर जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को संबंधित अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर आदेष पर तत्काल रोक लगाने के आदेष प्रदान कियें।
3. बैठक में जिला परिषद सदस्यगण द्वारा अधिकारियांे द्वारा विकास अधिकारी किषनगढ व अंराई के लगाये जाने का विरोध दर्ज कराया और कहां की राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियमों में पंचायती राज के समस्त अधिकारियेां एवं कार्मिको का प्रषासनिक नियमंत्र जिला प्रमुख एवं जिला प्रषासन एवं स्थापना समिति को प्रदान किया गया है फिर भी नियमानुसार कार्यवाही न कर विकास अधिकरियों को लगाया जाना गलत बताया जिस पर जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को निर्देष प्रदान किये कि सदस्यगण के प्रस्ताव पर कार्यवाही की जावे और अगर कोई नियम अन्य नियम उक्त नियम का उल्लधंन करता है तो उसे अपास्त करने की कार्यवाही करने हेतु राज्य सरकार से पत्राचार किया जावें ताकि अधिनियम का सरक्षंण किया जा सकें।
4. बैठक में जिला परिषद सदस्यगण द्वारा पंचायतीराज नियमों में प्रावधान अनुसार यात्रा वाहन उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसे जिला प्रमुख एवं अध्यक्षा व सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन कर भुगतान निजी आय से करने व आदेष जारी करने का निर्देेष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को दिये।

बैठक में जिला परिषद सदस्यगण, प्रधानगण एवं डॉ भारती दीक्षित जिला कलक्टर अजमेर, श्री ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुश्री प्रियंका तलानिया, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर सहित जिले के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

आयोजना समिति की बैठक का आयोजन श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार, अजमेर मंे किया गया। बैठक में गत बैठक की अनुपालना पर चर्चा की गई। बैठक में विभागों की योजनाओ की योजना मद की वर्ष 2023-24 की माह दिसम्बर, 2023 तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई समीक्षा में उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आईसीडीसी, रसद व साक्षारता-सतत शिक्षा विभाग की योजनाओं व कार्याें की प्रगति 75-100 प्रतिशत तक व सराहनीय रही। नगरीय निकायों की बैंकिंग क्षेत्र की प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व पीएम स्वनिधि योजनाओं में लक्ष्यानुरूप प्रगति 60 प्रतिशत से भी कम रही। इस पर अध्यक्ष महोदया ने सम्बन्धित निकायों को इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया।
वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना में 2,82,330.09 करोड़ रुपये के 69,260 कार्याें का अनुमोदन व नरेगा वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 में 37,106.11 श्रम व 24,662.92 सामग्री का, इस प्रकार कुल 617.69 करोड़ रुपये के श्रम बजट का माननीय जिला प्रमुख महोदया व माननीय सदस्यगण के अनुमोदन उपरान्त पोर्टल पर निर्धारित समय पर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किये जाने हेतु डीपीएम, जिला परिषद को निर्देशित किया गया।
15वां वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग षष्ठम की ब्लॉकवार वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई है। 15वां वित्त आयोग के कार्याें की जिले की वित्तीय प्रगति 71.466 प्रतिशत रही। 829 कार्य शेष रहे। इसी प्रकार राज्य वित्त आयोग षष्ठम में जिले की वित्तीय प्रगति 69.846 प्रतिशत रही। 848 कार्य शेष रहे। इनमें जिन ब्लॉक्स की जिले के औसत से प्रगति कम रही, उन ब्लॉक्स को इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया तथा शेष कार्याें को शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण करने व प्रगतिरत कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जीपीडीपी, बीपीडीपी व डीपीडीपी की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। 11 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत स्तर पर 303 कार्य ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड होना शेष रहे। डीपीएम, सम्बन्धित ब्लॉक विकास अधिकारियों व ब्लॉक संाख्यिकी अधिकारियों को निर्धारित समय पर शत-प्रतिशत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) इसमें सावर, जवाजा, अरांई, मसूदा व सरवाड़ की प्रगति शून्य रही। इस पर सम्बन्धित ब्लॉक विकास अधिकारी व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों को डाटा संकलन, सत्यापन कर पीडीआई पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड कर जिला स्तर पर अग्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।
अध्यक्ष महोदया ने निर्देशित किया कि सभी सम्बंधित विभाग योजनाओं व कार्याें, विकेन्द्रित योजनाओं (जन योजना अभियान) के शत प्रतिशत वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, मात्रात्मक व गुणात्मक उपलब्धि के साथ अर्जित किया जाना सुनिश्चित करावें। जीपीडीपी, बीपीडीपी, डीपीडीपी व पंचायत विकास सूचकांक को शत-प्रतिशत सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करावें। तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित की जाने वाली सूचनायें/प्रगति जिला स्तर के विभागीय सक्षम अधिकारी से जांच/पुष्टि उपरांत निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 1 तारीख तक आवश्यक रूप से जिला योजना प्रकोष्ठ को प्रेषित करावें, ताकि जिला स्तर से वांछित प्रगति सूचना संकलित तैयार कर उच्चाधिकारियों से अनुमोदन उपरान्त निर्धारित समय पर उच्चाधिकारियों व सम्बन्धित विभागों तथा राज्य सरकार को प्रेषित की जा सके।
बैठक में समिति के सदस्यगण सहित डॉ भारती दीक्षित जिला कलक्टर अजमेर, श्री ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, सुश्री प्रियंका तलानिया अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रेणू रूद्रा मुख्य आयोजना अधिकारी, जिला अजमेर एवं जिले के जिला स्तरीय अधिकारिगण उपस्थित रहें।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर ने अपने उद्धबोधन में जनकल्याण की भावना रख जनता के मुद्धों को जिला स्तरीय मंच पर रखने के लिए उपस्थित जिला परिषद सदस्यगण, प्रधानगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण का आभार प्रकट किया साथ ही कहा की आपकी हमारे साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने की संवेदनषीलता ही अजमेर जिले को प्र्रत्येक योजनाओं में प्रथम स्तर पर रखें हुऐ है। जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में श्री ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर के प्रयासों को भी सराहा और कहा की हमारे विजन को और अधिक प्रभावी बनाने का कार्य वर्तमान सीईओ साहब ने किया है । जिला प्रमुख ने सभी अधिकारिगण को जनप्रतिनिधिगण द्वारा बतायें गये जो भी नीतिगत कार्य है उन्हे समयानुसार पूर्ण करने व पालना रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देष प्रदान किये साथ ही साधारण सभा में उठाये गये मुद्धों को भी नियत समय में पूर्ण करने के निर्देष प्रदान किये साथ ही जिला स्तरीय अधिकारिगण को निर्देष प्रदान किये कि आप सभी अपने दायित्वयों को समक्ष व ईष्वर द्वारा दिये गये इस नौकरी के वरदान को आमजन की सेवा कर फलिभूत करें।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!