अजमेर अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं अणुव्रत गीत के सामूहिक संगान द्वारा हुई । मंगलमय मंगलाचरण कार्य समिति सदस्यों ने किया। मुख्य अतिथि श्री डी एल त्रिपाठी एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत भटनागर तथा अणुव्रत समिति के पदाधिकारी गण मंचासीन हुए । विशिष्ट अतिथि डॉ विनीता जैन थी जो स्वयं चिकित्सक होने के साथ साहित्यिक अभिरुचि भी रखती हैं तथा बाल साहित्यकार व अणुव्रत लेखक गोविंद भारद्वाज का स्वागत अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा द्वारा किया गया और उन्होंने अणुव्रत आंदोलन की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अणुव्रत आंदोलन का प्रारंभ किन परिस्थितियों में हुआ । आज की संगोष्ठी में सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी, अजयमेरू टाइम्स के कमल किशोर गर्ग, लेखक, पत्रकार, कवि, संपादक के साथ मीडिया कर्मी और विशिष्ट जन सम्मिलित हुए
अणुव्रत मंच पीसांगन के संयोजक भवानी शंकर तोषीक ने संयम दिवस पर विचारों का संयम और जीवन में संयम का महत्व बताया। प्रकाश पाटनी ने वाणि संयम की महत्ता पर प्रकाश डाला।
तेरापंथ युवक परिषद के सुमति जैन तथा वरुण जैन भी गोष्ठी में उपस्थित हुए। अणुव्रत के नियमों के बारे में जानकारी दी और सभी से अणुव्रत संकल्प स्वीकार करने की अपील की। डॉ विनीता जैन ने कहा -आचार्य श्री तुलसी ने धर्म क्रांति द्वारा अणुव्रत आंदोलन का शंखनाद कर सोये विश्व को जगाया ।
आज के मुख्य अतिथि डी एल त्रिपाठी ने अपनी अभिव्यक्ति में कहा – आज से 75 वर्ष पूर्व हिंसा के कई ज्वलंत उदाहरण थे उस समय जन मानस को हिंसा मुक्त करने के लिए अणुव्रत की शुरुआत हुई । आचार्य तुलसी ने समाज के लोगों को अणुव्रत से जोड़ने की प्रेरणा दी । पर्यावरण चेतना और चुनाव शुद्धि अभियान वर्तमान की सख़्त जरूरत है । इस अभियान में अणुव्रत समिति को कार्य करने की अपेक्षा है ।अणुव्रत संकल्प पत्र, चुनाव शुद्धि पत्र भी भरवाएं जाएं।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष बी एल सामरा ने आभार प्रकट करते हुए कहा – जब दुनिया अणुबम बना रही थी, तब आचार्य श्री तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया । सांसारिक जीवन में संयम की बहुत जरूरत है । अणुव्रत जन -जन का है, जन -जन के लिए है ।
अणुव्रत महा समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश छाजेड ने कहा अणुव्रत व्यसन मुक्त जीवन जीना सिखाता है और आने वाली पीढ़ी को संस्कारी भी बनाता है । समिति के कोषाध्यक्ष गजेंद्र कवाड़ ने अपनी अभिव्यक्ति में कहा -अणुव्रत का महाअभियान आगे से आगे बढ़े और गुरुदेव तुलसी के सपने को साकार करते हुए वृद्धिंगत करें । अंत में आभार ज्ञापन समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा द्वारा किया गया तथा काव्य पाठ गोष्ठी में गोविंद भारद्वाज, डॉ विनीता जैन तथा बी एल सामरा द्वारा किया गया l कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रकाश पाटनी ने किया ।
बी एल सामरा
अध्यक्ष
941419410