शिक्षा बोर्ड ने सभी जिला कलक्टरों से मांगी निरीक्षण रिपोर्ट

प्रशासक ने अफसरों को दिए निर्देश, कल से ही प्रभावी निरीक्षण शुरू करें
प्रशासक ने किए टोंक जिले में निरीक्षण, सचिव पहुंचे भीलवाड़ा

अजमेर, 15 मार्च। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी जिला कलक्टरों से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जिला परीक्षा संचालन समितियों द्वारा किए गए निरीक्षणों की रिपोर्ट मांगी है। बोर्ड प्रशासक द्वारा जारी आदेश के अनुसार परीक्षाओं में सुरक्षा एवं नकल रोकने के निर्देशों की पालना में प्रभावी निरीक्षण निहायत जरूरी है। आगामी दिनों में संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा।

बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान वर्ष 2024 की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। परीक्षाओं के सफल एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक के निर्णयानुसार जिला स्तर पर गठित जिला परीक्षा संचालन समिति से संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट वृत्ताधिकारी, तहसीलदार एवं थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था व परीक्षा संचालन सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए तथा अपने-अपने क्षेत्रों में आगामी दिवसों में परीक्षा कार्यक्रमानुसार 16 मार्च, 18 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च, 23 मार्च, 27 मार्च, 28 मार्च व 30 मार्च में संयुक्त निरीक्षण करवा कर रिपोर्ट बोर्ड कार्यालय को प्रेषित कराई जाए।

बोर्ड प्रशासक व सचिव ने किया निरीक्षण

बोर्ड प्रशासन श्री महेशचंद्र शर्मा ने शुक्रवार को टोंक जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह बोर्ड सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने भीलवाड़ा एवं अजमेर जिले के स्कूलों में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!