आचार्य विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा स्थली अजमेर में बनेगा पैनोरमा राजस्थान सरकार का आभार

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर एवं सकल दिगंबर जैन समाज जिला अजमेर की ओर से राजस्थान की भजनलाल सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है विदित है कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की ने 1968 में अजमेर की पावन धरती पर दीक्षा को प्राप्त किया था संपूर्ण भारतवर्ष में अजमेर की छवि आचार्य गुरुदेव विद्यासागर जी महाराज के नाम से जानी जाती है धन्यवाद देने में अजमेर दिगंबर जैन समाज से श्री पुखराज पहाड़िया प्रदीप पाटनी सुनील जैन होकरा विजय जैन प्रवीण जैन किशनगढ़ समाज से चंद्र प्रकाश वेद इंदर चंद पाटनी विनोद चौधरी प्रकाश चंद गंगवाल विनोद पाटनी नसीराबाद से शेखर जैन नवनीत जैन ब्यावर से सुशील कुमार जैन कैलाश चंद जैन केकड़ी से पदमचंद जैन सरवाड़ से दर्शन जैन एवं साथियों रुपनगढ़ से संदीप कुमार जैन ने राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि आचार्य गुरुदेव विद्यासागर जी महाराज के नाम से संपूर्ण विश्व के जैन जगत में अजमेर की अलग ही पहचान है राजस्थान सरकार की इन प्रयासों से अजमेर का गौरव बढ़ेगा इसके लिए अजमेर के श्री ओकर सिंह जी लखावत कभी धन्यवाद ज्ञापित किया गया है

श्री सकल दिगंबर जैन समाज अजमेर की जिला की ओर से भी बहुत हर्ष व्यक्त किया है कि अजमेर के अलावा श्री महावीर जी तीर्थ में भी गुरुदेव विद्यासागर जी महाराज पर आधारित पैनोरमा का निर्माण होगा

error: Content is protected !!