गणगौर उद्यापन कार्यक्रम 11 अप्रैल को, तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

अजमेर 16 मार्च। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला शाखा अजमेर की ओर से गणगौर उद्यापन कार्यक्रम 11 अप्रैल को जनकपुरी गंज अजमेर में आयोजित किया जाएगा।
गणगौर उद्यापन कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अनिल कुमार गोयल की अध्यक्षता व मुख्य संरक्षक श्री चांदकरण अग्रवाल व संरक्षक श्री हनुमान दयाल बंसल के आतिथ्य में संस्था पदाधिकारियों की बैठक जनकपुरी में आयोजित की गई। संस्था के महासचिव धनेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ अग्रसेन महाराज के जयघोष के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य संरक्षक चांद करण अग्रवाल व अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल ने कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम 11 अप्रैल को जनकपुरी में आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने होने वाली प्रत्येक अग्रवाल महिला को 6100/- रुपए जमा कराने होगे।उन्हें 18 गोरनियो के सुहाग का सामान दिया जाएंगे। तथा पूजा खर्चा आदि भी इसमें शामिल होगा।
मुख्य संरक्षक चांद करण अग्रवाल व अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जो इस प्रकार हैं – कलश ( झेले) यात्रा कमेटी मुख्य सयोजक- सतीश बंसल, संयोजक – शैलेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, माधुरी कंदोई, सुनीता बंसल, दीप्ति गोयल, खुशी बंसल, सरोज बंसल व लेखा गर्ग, भोजन समिति- प्रवीण अग्रवाल, सुशील बंसल, सुशील कंदोई, अनिल अग्रवाल, चंद्रनारायण अग्रवाल , विष्णु अवतार गोयल, दीपेश बंसल, ज्योतिस्वरूप, राम रिछपाल, रमेश गोयल व रूपनारायण गोयल, उपहार वितरण समिति-सीता राम गर्ग व सुरेश चंद अग्रवाल, मंच संचालन समिति
सतीश बंसल, शैलेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल व माधुरी कंदोई।
बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ ही देवदत्त अग्रवाल, रजत बंसल, श्रीमती उषा बंसल व घनश्याम अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

धनेश गोयल
महासचिव

error: Content is protected !!