तृतीय लाइव वार्षिक गीत संगीत सम्मान समारोह

उषा मित्तल संगीत भूषण और कुंज बिहारी लाल संगीत रत्न लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

अजमेर । इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तृतीय लाइव वार्षिक गीत संगीत सम्मान समारोह में उषा मित्तल को संगीत भूषण और कुंज बिहारी लाल को संगीत रत्न लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें मुख्य अतिथि डॉ अरविंद खरे अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल और डॉ दीपा थदानी सीनियर प्रोफेसर विभागाअध्यक्ष जेएलएन मेडिकल कॉलेज, डॉ अजीत सिंह अधीक्षक रेलवे हॉस्पिटल और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लोकेश त्रिपाठी द्वारा शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सतीश शर्मा और संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी ने उन दोनों के संघर्षमय जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने बरसों से गीत संगीत के क्षेत्र में तपस्या की है और संस्था को परिवार की तरह जीया है। संचालन लता लख़्यानी ने किया। संस्था द्वारा प्रमुख अतिथियों का परिचय कराया और गोपेन्द्र राठौड़, लक्ष्मण मन्जू चैनानी, अनूप गौड़, राकेश गौड़, लक्ष्मण हरजानी एवं विजय कुमार शर्मा द्वारा शाल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।
प्रमुख अतिथियों में डॉ अजीत सिंह ने का करू सजनी, डॉ अरविंद खरे और डॉ दीपा के गीत ये शाम मस्तानी, लता और रवि टिलवानी के ये आंखें देखकर हम सारी दुनिया भूल का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।
गायकों में लता शर्मा, रश्मि मिश्रा, नीरज वंदना मिश्रा, शरद शर्मा, गणेश चौधरी, नीरज अर्चना पारीक, हेम चन्द्र गहलोत, विजय हल्दानिया, अशोक दरयानी ,सरला शर्मा, रितु मोती रामानी, आजाद अपूर्वा, मनीष कोठारी, डॉ अभिषेक माथुर, रविंद्र माथुर, मन्जू टेकचंदानी , मीना कंजानी, प्रदीप वाधवा, अनिल जैन, चंदन सिंह भाटी, नरेश रत्नानी, मीना खिलनानी ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए । ऑर्केस्ट्रा टीम मे रवि टिलवानी – की बोर्ड गिटार डैनी डेविड, ओक्टोपैड पर दिलीप सोलंकी, ढोलक पर दिलीप के संगीत संयोजन में समां बांधा।
अंत में सभी सदस्यों ने सामूहिक गीत – हंसते हंसते कट जाए रस्ते, चलते चलते मेरे ये गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का समापन रंग बरसे भीगे चुनरवा में नृत्य किया और एक दूसरे पर फूल बरसाते हुए गुलाल का टीका लगाकर होली मनाई ।

error: Content is protected !!