अग्रवाल समाज अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह, फाग महोत्सव व वरिष्ठजन सम्मान समारोह 22 मार्च शुक्रवार को

अजमेर 21 मार्च ( ) अग्रवाल समाज अजमेर का होली स्नेह मिलन, फाग महोत्सव व वरिष्ठजन सम्मान समारोह 22 मार्च शुक्रवार को सांय 5:00 बजे से हंस पैरेडाइज समारोह स्थल, फ़ाइसागर रोड़ अजमेर में आयोजित किया जायेगा l
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी हनुमान दयाल बंसल अध्यक्ष, बंसल भगवानदास बसंती देवी सोसायटी (रजि.) होंगे तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी रमेशचंद अग्रवाल, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी सत्यनारायण चौधरी तथा प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील गोयल होंगे l
अग्रवाल व बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विख्यात कलाकारों द्वारा फाग नृत्य व झाँकिया, मधुर फाग गीत सहित कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे, इस अवसर पर अग्र बंधुओं में से मुर्खाधिपति व मूर्ख मंडली का चयन भी किया जायेगा l कार्यक्रम में अग्रवाल समाज अजमेर के वरिष्ठजन ( जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक हो गयी है ) का अभिनंदन भी किया जायेगा, कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ होगाl

आमसभा (साधारण सभा की बैठक) भी होगी
अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव सतीश बंसल ने बताया कि 22 मार्च शुक्रवार को ही दोपहर 3:30 बजे से हंस पैरेडाइज समारोह स्थल, फ़ाइसागर रोड़ में अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में समाज की आमसभा (साधारण सभा की बैठक) भी आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी l
प्रवीण अग्रवाल व सतीश बंसल ने सभी समाज बंधुओं, मातृशक्ति व युवाओं से सभी कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होकर कार्यक्रमों को सफल बनाने का आग्रह किया है l

सतीश बंसल
महासचिव
9414002423,7014861059

error: Content is protected !!