शुक्रवार 22 मार्च पूर्व संध्या महाराजा दाहरेसन स्मारक पर दीपदान व कार्यक्रम
अजमेर-21 मार्च- वीर सपूत हेमू कालाणी के 101वें जयंती के अवसर पर देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि पूर्व संध्या शुक्रवार 22 मार्च को सांय 6 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हेमू कालाणी मूर्ति पर दीपदान व हिंगलाज माता पूजन के साथ कार्यक्रम किया जायेगें जिसके संयोजक कैलाश लखवाणी हैं।
प्रदेश मंत्री युवा मनीष गुवालाणी ने कहा कि शनिवार 23 मार्च प्रातः 8.30 बजे वीर सपूत हेमू कालाणी का 101वें जययंती हेमू कालाणी डिग्गी चौक पर देशभक्ति आधारित कार्यक्रम किये जायेगें। देशभक्ति कार्यक्रम मोहन कोटवाणी, के.जे.ज्ञानी प्रस्तुत करेंगें। जयंती के अवसर पर अलग अलग विद्यालयों में भी देशभक्ति कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
महेश टेकचंदाणी,
महानगर मंत्री,
मो.9413691477