भागीरथ चौधरी को विजय श्री दिलवाने का संकल्प लिया गया

आज दिनांक 30 मार्च 2024 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की दक्षिण विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एक निजी समारोह स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा से ऐतिहासिक बहुमत से भाजपा प्रत्याशी श्री भागीरथ चौधरी को विजय श्री दिलवाने का संकल्प लिया गया

दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि मोदी सरकार ने 50 करोड़ जनधन बैंक खाते,4 करोड़ ग़रीबों को पक्का घर,11 करोड़ घरों में शुद्ध पेयजल,
25 करोड़ लोगों को ग़रीबी से बाहर करना ,देश के ग़रीबों को साधन संसाधन और स्वाभिमान से सशक्त कर विकसित भारत की नीव मोदी सरकार ने रखी है,भदेल ने कहा कि मोदी जी ने जो अनुच्छेद 370 हटा कर देश को गौरवान्वित किया हम उनका अभिनंदन प्रत्येक बूथ पर 370 वोट से बढ़त दिलवाकर करेंगे
भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी अनेकों योजनाएं महिलाओं के लिए संचालित की जा रही है,आज मोदी सरकार द्वारा नारी शक्ति को आरक्षण ने साथ साथ मैटरनिटी लीव 12 की जगह 26 हफ्ते करना,
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे के जन्म पर 5000 रुपये देना,लखपति दीदी योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कलनेक्शन और सिलिंडर देना जैसी हजारों योजनाओ से महिलाएं सशक्त होगी

सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि हम तीसरी शक्ति अब भारत बनने वाला है इसलिए इस बार फिर मोदी सरकार को जीतना है। उन्होंने सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ को कहा कि 2 अप्रेल को भरे जाने वाले नामांकन में जरूर पधारे । अबकी बार 400 पार के नारे लगाये गए,चौधरी ने कहा कि हमने अजमेर-जयपुर-दिल्ली एंव उदयपुर-अजमेर-जयपुर सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत का संचालन प्रारम्भ किया,कर्मचारी राज्य बीमा निगम का 100 बेड का अस्पताल स्वीकृत,अजमेर के कायड़ परिक्षेत्र में नवीन एवं भव्य मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रगतिरत है,अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत 990 करोड़ की लागत से कार्य चल रहे है

लोकसभा संयोजक वीरेंद्र कानावत ने कहा कि हम अजमेर लोकसभा सर्वाधिक मतों से जीतेंगे हमें हमारे प्रत्येक मतदाता का मत मतदान वाले दिन भाजपा के पक्ष में डलवाने के लिए प्रयास करना होगा, कान्हा मत ने कहा कि दक्षिण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से ही हमने हाल ही में विधानसभा चुनाव में विजय श्री प्राप्त की है

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि हम 400 पार करेंगे क्योंकि हमनेहमने देश को आगे बढ़ाया है,जम्मू-कश्मीर को आगे बढ़ाया है,देश के अर्थतंत्र को आगे बढ़ाया है,देश को सुरक्षित करने का काम किया है,
आतंकवाद पर नकेल कसी है,विदेशी नीति का पूरी दुनिया में परचम लहराया है,भारत मैन्यूफैक्चिरंग का हब बना है

लोकसभा सेहप्रभारी राकेश पाठक ने कहा कि वर्ष 1989 के पालमपुर अधिवेशन में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पथ प्रशस्त करने का प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी ने पास किया था,जो आज मोदी जी ने 11 दिवसीय कठोर अनुष्ठान कर 22 जनवरी को श्री अयोध्याधाम में प्रभु के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की कर किया और जो यह तिथि नहीं बताएंगे का प्रश्न पूछने वालों को समुचित उत्तर है

पूर्व देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने कहा कि अजमेर दक्षिण वो स्थान है जहाँ पर आप सभी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार 5 बार भाजपा को जीताया है।
बीपी सरस्वती ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि थकी हारी कांग्रेस, टूटी फूटी कांग्रेस के खुद कार्यकर्ता बोल रहे है
21 अक्टूबर1921 में पांच लोग जनसंघ में गये थे उनमें से श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल ने कहा था कि जो अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे लाना है।
आज उज्वला गैस, गरीब का बैंक में खाता खुले इनकी कल्पना की तो वो सिर्फ मोदी जी ने की।

सुरेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी जी की लाभकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला

सम्मेलन,जिला प्रभारी बीरम देव सिंह,बीपी सारस्वत,तिलक रावत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा, राजेश घाटे, मंडल अध्यक्ष हेमंत सांखला, मोहन लालवानी, भाजपा पार्षद सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!