किशनगढ़ मे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

*विधायक डॉ विकास चौधरी ने लिया प्रण जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तब तक अपने हाथ से साफा नहीं बांधेंगे*
मदनगंज-किशनगढ़:- किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं सम्मेलन रखा गया।

इसमें मुख्य अतिथि अजमेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, अध्यक्षता किशनगढ़ विधायक डा. विकास चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य जसराज बोराड़ा,पूर्व अराई ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकिशन कठसुरा, पूर्व प्रधान रामनिवास किराडिया, पूर्व सभापति जगदीश गुर्जर, किशनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष आजम भाई कुरैशी, अराई ब्लॉक अध्यक्ष सतनारायण जी बटेसर, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष हमीदा बानो का तिलक मैरिज हॉल में आयोजित मीटिंग मे उपस्थित वर्तमान पार्षदों, पूर्व पार्षदों, पंचायत समिति सदस्यों, वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच, व कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा
माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष आजम भाई, अराई ब्लॉक अध्यक्ष सतनारायण बटेसर ने लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी और किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी का साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अजमेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रामचन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा जीवन संघर्ष का जीवन रहा है । मैंने जीवन भर किसान भाइयों, दूध उत्पादक भाईयों के हितों के लिए संघर्ष किया है । इन संघर्षों में कभी चारे के लिए, कभी खाद-बीज के लिए किसानों के हितों के लिए संघर्ष करता आया हूं और आज भी यही कर रहा हूं ।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है भागीरथ जी,जोर कितना आपके बाजूओ है ।” कांग्रेस पार्टी जमीन से जुड़े हुए मजदूर, किसान, नौजवान भाइयों और महिलाओं के हितों और अधिकारों की रक्षा की बात करती हैं । दूसरी तरफ भाजपा वाले केवल जुमलेबाजी करते हैं । क्या किसान भाइयों की आय दुगनी हुई ? क्या प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिला ? क्या 15 लाख खाते में आए ? इसीलिए ध्यान रखें यह लड़ाई अंतिम लड़ाई है, यह लड़ाई लोकतंत्र और संवेधानिक अधिकारों को बचाने की लड़ाई है।क्योंकि “पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे इन चोरों से।” अजमेर जिले में और विशेष रूप से किशनगढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्ता मजबूत है और संगठित है यह जीत आपकी जीत होगी और मै आपके अधिकारों के लिए लड़ने को सदैव तैयार रहा हूं और रहूंगा इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता एक ही उद्देश्य लेकर कार्य करें की “आधी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को फिर लेंगे।” मुझे आप सभी की मेहनत और जोश को देखते हुए अजमेर जिले में कांग्रेस पार्टी की ही विजय होगी।

किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की ताकत है और हमारे लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र जी चौधरी दुग्ध क्रांति के जनक है यह किसानों के अधिकारो और हको की लड़ाई वर्षों से लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे। किशनगढ़ के कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए मुझे विश्वास है की रामचंद्र जी चौधरी की जीत निश्चित है । लोकसभा विजय होने के पश्चात हम पंचायत समिति चुनाव, नगर परिषद चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी निश्चित विजय प्राप्त करेंगे ।

इस अवसर पर विधायक चौधरी ने प्रण लिया कि “जब तक राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनेगी, मैं अपने हाथ से साफा नहीं बांधूंगा।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच बुंदू खां, मोहित खंडेलवाल,एडवोकेट विश्राम चौधरी, रामेश्वर सोलंकी, मूलचंद शर्मा, डॉक्टर कुंम्भज, श्रीराम गोंडेश्वर, पूर्व सरपंच मांगीलाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य जसराज बोराड़ा, कृष्ण कटसुरा, रामनिवास किराडिया, जगदीप जी गुर्जर, मदनलाल जाजोरिया, एडवोकेट दीपक खटाणा ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम में पार्षद पप्पू मेघवाल, पार्षद राहुल चौरडिया पार्षद राम सिंह मीणा, पार्षद महेंद्र यादव, पार्षद धन्ना लाल यादव, पार्षद सुशील अजमेरा, पार्षद परवीन बानो, पार्षद स्नेहलता, एडवोकेट दिनेश जी चौधरी,जतन जी चौधरी,कमल डीडवानिया, मूलचंद शर्मा, नोरत साहू, सुमेर गागुन्दा, कृष्णावतार शर्मा, उमर भाई, इस्लाम मो,सलीम मो, जगदीप गुर्जर, किशन जी कटसुरा, किशन जी मीणा, पूर्व सरपंच बुंदू भाई, कानाराम चोटिया, करिश्मा बानो, ऐमन कुरैशी, मोनिका देवी, किस्मत बानो, नजमा बानो, खुशबू. सलमा बानो, धापू बाई,प्रेम देवी, भागचंद तंवर, प्रकाश नायक, जयदेव, बद्री बांगड़ी, एडवोकेट विश्राम चौधरी, गणेश तंवर, शंकर बागड़ी, नूर मोहम्मद, ग्रामीण क्षेत्रों से पूर्व सरपंच लक्ष्मण कालानाडा, बिरदी चंद दादियां,रतनलाल कस्वा कटसुरा, तेजाराम मे मेघवंशी, दीपक बिरला, शिवकरण बाकोलिया, लक्ष्मण, अशोक तेजी, शंकर बागड़ी, अहमद नूर, भंवर बुवाड़ा, रामस्वरूप वैष्णव, मदन मेघवाल, हीरा सिंह चौधरी, नेमीचंद, मुस्ताक अली, तेजाराम मेघवंशी, दीपक बिड़ला, गुणवंत सेन, अनिल सेठी, हनुमान डाबरिया, भैरू भाई, मुखराम कटसुरा,गणेश आचार्य, नसीम भोगादीत, सहित कई कांग्रेस जन और पूर्व पार्षद,सेवादल संगठन, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस व एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सम्मेलन के पश्चात लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी के साथ जाकर किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालन हेतु, राजीव गांधी स्मृति भवन में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया !

error: Content is protected !!