आज आदिनाथ जयंती के अवसर पर सिविल लाइन स्तिथ अजय जी विजय जी दंगसिया के निवास में स्तिथ जिनालय में आदिनाथ जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई, सुबह विशेष पूजा अर्चना करी गई,स्वर्ण कलशों से भगवान के 1008 कलश करे गए| शाम को विशेष आरती करी गई,उसके बाद विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया,जिसमे साधना जी एवम् ग्रुप ने तथा सुभाष पाटनी,धनजी लुहाड़िया,अर्चना गंगवाल,मंजू ठोलिया ने भजनों की प्रस्तुति दी,रूपश्री ,मधुजैन ,मधु बिलाला ने मनमोहक नृत्य करके सभी को भाव विभोर कर दिया,पुखराज जी पहाड़िया,प्रमोद सोनी,प्रदीप पाटनी,प्रकाश पाटनी,अजय जैन,विजय जैन,मनीष पाटनी,राकेश दोषी,सुनील पहाड़िया,मनोज सेठी,साधना दंगासिया,मधु जैन द्वारा समयसागर जी महाराज के पोस्टर का विमोचन करा गया| समाज के अभय जैन,मुकेश पाटनी,दिनेश पाटनी,कमल कासलीवाल,अनिल गंगवाल,रेणु पाटनी,रेणु सोगानी,मधु जैन,माया गदिया,वर्षा जैन,संगीता पाटनी, सुषमा पाटनी,अनामिका सुरलाया,इंद्रा कासलीवाल,सरला लुहाड़िया,प्रिया पाटनी,साधना पाटनी,बिना जैन आदि मौजूद थे| अंत में सभी को प्रभावना वितरण करी गई|
* मनीष पाटनी,अजमेर*
