पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री राजेंद्र कुमार जी विजयवर्गीय की 35 वी पुण्य तिथि पर जीवदया के अंतर्गत 200 से अधिक गोवंश को सेवा दी
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय एवम लायन प्रियंका विजयवर्गीय के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की 200 से अधिक गौमाताओं को 1100 किलो पोष्टिक हराचारा (रिजका) अर्पण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री राजेंद्र कुमार जी विजयवर्गीय की 35 वी पुण्य तिथि के अवसर पर एवम कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी संयोजन में जीवदया के अंतर्गत गोवंश को 1100 किलो हराचारा अर्पण कराया गया
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि विजयवर्गीय परिवार द्वारा दिवंगत राजेंद्र कुमार जी विजयवर्गीय की पुण्य तिथि पर प्रतिवर्ष जीवदया के साथ पीड़ित एवम जरूरतमंद के लिए सेवा दी जा रही है
इस अवसर पर माता जी संतोष देवी और पुत्र लक्ष विजय मोजूद रहे,
*मनीष पाटनी,अजमेर*