चांदनपुर के टीले वाले बाबा पर नाटिका का मंचन

श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा सखी ग्रुप अजमेर के सहयोग से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान की जयंती से चोबीसवे तीर्थकर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की जयंती तक प्रतिदिन अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हो रहे भक्तिगान से ओत प्रोत घर घर मंगलाचार कार्यक्रम की श्रृंखला में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के संत भवन पार्श्वनाथ कॉलोनी में एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमे सखी ग्रुप की प्रगति जैन के संयोजन में एवम भजन गायक अंकित पाटनी द्वारा महावीर भगवान की भक्ति में भजन प्रस्तुत किए गए
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की वैशाली नगर इकाई की मंत्री अल्पा जैन ने बताया कि
कार्यक्रम में श्रेया पाटनी द्वारा मंगलाचरण भक्ति नृत्य करते हुए प्रस्तुत किया गया। सखी ग्रुप की सदस्याओं ने इस अवसर पर “चांदनपुर के टीले वाले बाबा ” की नृत्य नाटिका का मंचन बहुत ही हर्षोल्लास से किया
नाटिका में राजा सिद्धार्थ की भूमिका कृतिका जैन , माता त्रिशला की भूमिका आकांक्षा जैन , साथ ही रजनी जैन, अनु काला, प्रगति पाटनी, प्रिया पाटनी, अल्पा जैन,पूजा कांटीवाल, वैशाली जैन,ऋतु बाकलीवाल सहित सभी सदस्याओँ ने भाग लिया।
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति युवा महिला संभाग की कोषाध्यक्ष मंजू ठोलिया एवम आनंद नगर इकाई अध्यक्ष अंजू अजमेरा ने सभी सखी ग्रुप की सदस्याओं का माल्यार्पण करते हुए सम्मान किया । कार्यक्रम के दौरान भगवान महावीर को पालना झुलाने का भी अवसर सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में पार्श्वनाथ कॉलोनी इकाई, छतरी योजना इकाई की सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी मोजूद रहे|
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!