सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के साथ किया जनसम्पर्क
– अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों जगह हुआ भव्य स्वागत
अजमेर, 7 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। देश की जनता ने तय कर लिया है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। देश विकास की सोच के साथ खड़ा है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के साथ जनसम्पर्क किया। दोनों का दर्जनों जगह भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा को जिता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें ताकि देश एक नए जोश के साथ आगे बढ़ सकें।
श्री देवनानी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह तभी होगा, जब देश की आधी आबादी की भागीदारी का विस्तार होगा। माताओं, बहनों और बेटियों का सुख, सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। उन्होने कहा कि बेटी सेना में नहीं जा सकती थी, प्रधानमर्त्ीं ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं। बेटियों को डिलीवरी के बाद 26 हफ्तों की छुट्टी दी है। महिला आरक्षण बिल से संसद में हमारी माताओं-बहनों के लिए सीटों का आरक्षण पक्का कर दिया गया है। जो कभी साइकिल नहीं चला सकती थीं, वह आज गांव में ड्रोन उड़ा रही है। इसरो के बड़े प्रोजेक्ट्स को महिलाएं हैंडल कर रही हैं। महिला पायलट का सबसे ज्यादा प्रतिशत दुनिया में भारत में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है। आगे 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। इसी तरह देश में 11 करोड़ महिलाओं के घर पहली बार नल से जल पहुंचा है। गर्भवती महिलाओं के खातों में 15 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं। मुद्रा योजना में बिना गारंटी के लोन पाने वालों में 70 प्रतिशत माताएं-बहनें हैं।
सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि अजमेर को जिस प्रकार मोदी जी ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी, पुष्कर मेड़ता रेल्वे लाइन, स्मार्ट रेल्वे स्टेशन, अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत 990 करोड़ की सौगात, कायड़ में मेडीकल कॉलेज का निर्माणाधीन है। देश में मोदी सरकार के कारण ही वर्षो के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। मोदी जी के नेतृत्व के कारण ही भारत ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। अजमेर का जन-मानस मोदी जी के कुशल नेतृत्व को तीसरी बार 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववत्र्ती सरकार में राजस्थान में पेपर लीक, माफिया, लूट की हिस्सेदारी को लेकर सिर फुटव्वल की खबरें आया करती थीं। राजस्थान की चर्चा केवल नकारात्मक कारणों से होने लगी थी। जब से बीजेपी आई है, अब पेपर माफियाओं पर कार्रवाई की चर्चा हो रही है। अब अपराधियों पर कस रहे कानून के शिकंजे की खबरें आती हैं। सरकार ने 100 दिन के भीतर बरसों से लटकी ईआरसीपी पर सहमति बनाई। ईआरसीपी से राजस्थान के बड़े इलाके में पानी का संकट खत्म होने जा रहा है। जिस तेज रफ्तार से देश का विकास होना चाहिए, वो सिर्फ भाजपा दे सकती है।
इन स्थानों पर किया जनसम्पर्क
अजमेर उत्तर विधायक श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के साथ नया बाजार, गोल प्याऊ नया बाजार, नया बाजार चौपड़, बिसायती गली नया बाजार, दक्षिण बाड़ा कडक्का चौक, धानमण्डी, प्रेमप्रकाश आश्रम के बाहर देहली गेट, लाल साहिब मंदिर देहली गेट, जाटव समाज मंदिर एवं गंज स्थित गुरूद्वारा साहिब, ऋषि घाटी अज्जू टेंट हाऊस, नागफणी तिराहा, शास्त्री कॉलोनी, आनासागर चौकी, अद्वेत आश्रम, पंचौली चौराहा, मणिपुंज बी.के. कॉल नगर, ममता स्वीट्स बी.के. कॉल नगर, ज्ञान विहार, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, ग्राम बोराज हथाई, भाटी की डांग गांधी चौक, रावत नगर फॉयसागर रोड़, स्वास्तिक नगर, राज कॉलोनी फॉयसागर रोड़, कनाड़ी हाथीखेड़ा, तलाई ग्राम हाथीखेड़ा, चामुण्डा चौराहा, काजीपुरा हथाई, ग्राम खरेखड़ी, ग्राम अजयसर जनसम्पर्क किया। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को आनासागर पुलिस चौकी पर गुड़ से तोला गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, विधानसभा संयोजक राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, भारती श्रीवास्तव, राहुल जायसवाल, प्रवीण जैन, प्रकाश बंसल, दीपेन्द्र लालवानी, महेन्द्र जादम, सतीश बंसल, लाल सिंह रावत, महेन्द्र रावत, मनोज मामनानी, प्रतिभा पाराशर, अजय वर्मा, सुभाष जाटव, अंजलि ढंजा, के.के. त्रिपाठी, राजू साहू, अशोक मुदगल, शमशेर सिंह रावत, अनिल नरवाल, किशन बालानी, विजय साहू, कमलेश शर्मा, विवेक रावत, शक्ति कच्छावा, वीनू रावत, साजन सिंह, हनुमान महाराज, रोशन कच्छावा आदि उपस्थित रहें।