अजमेर । सहायक वन संरक्षक मुल्केश कुमार सल्वान ने कहा कि स्मार्ट सिटी अजमेर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्था अहम भूमिका निभाए।
सामाजिक सरोकार के क्षेत्र मे अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा आनासागर चोपाटी पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आमजन को दैनिक दिनचर्या में कपड़े के ठेले का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सयुंक्त निदेशक डा नवीन परिहार ने कहा कि पॉलिथीन हटाओ गोवंश बचाओ अति आवश्यक है। पॉलिथीन के कारण गोवंश बेमौत मारी जा रही है ।गोवंश एवं पशु संरक्षण के लिए पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए।
जवाहर फाउंडेशन अजमेर के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की इस मुहीम में सहायक वन संरक्षक मुल्केश कुमार सल्वान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नवीन परिहार वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रमा गर्ग एवं थाना अधिकारी अरविंद चारण के नेतृत्व मे आमजन को एक हजार कपड़े के थैले वितरित कर दैनिक दिनचर्या में कपड़े के ठेले का उपयोग करने का संकल्प दिलाया ।
इस अवसर पर राजस्थान वन सेवा की प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक मुन्नी चौधरी ,पायल माथुर, समाजसेवी मामराज सेन, मनीष अग्रवाल कनिष्क बंसल रामावतार अग्रवाल प्रशान्त बंसल आदि ने कपडे के थैले वितरित कर आमजन को जागरूक किया।