रामचंद्र चौधरी के समर्थन में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 17, 18, 19, 20 में जनसंपर्क

आज दिनांक 08 अपै्रल 2024 – अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामचंद्र चौधरी के समर्थन में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 17, 18, 19, 20 में जनसंपर्क किया गया। ट्रार्मबे स्थित सामुदायिक वाल्मीकि सामुदायिक भवन रोड से शहर अध्यक्ष विजय जैन व अजमेर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर द्रोपदी कोली के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के समर्थन में जनसंपर्क प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री रामचंद्र चौधरी जी की धर्मपत्नी का स्थानीय नागरिकों द्वारा ढोल डमाको व मालाओं से स्वागत किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, पवन ओड द्वारा अध्यक्ष विजय जैन डॉक्टर द्रोपदी कोली का साफा पहनकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, अजमेर शहर युवा कांग्रेस मोहित मल्होत्रा, महिला कांग्रेस हितेश्वरी टॉक, सहित पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, पिंकी बालोटीया, रश्मि हिगोरानी, वार्ड अध्यक्ष सुनील धौलपुरिया, गोविंद पवार, दिलीप सांवरिया, कैलाश सांवरिया, मुकेष सबलानिया, सुरेश मंडावरिया, मनीष सेन ने स्थानीय मतदाताओं से दिनांक 26 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आग्रह किया।
इस दौरान पूर्व पार्षद हेमंत शर्मा, लक्ष्मी धोलखेड़िया, हरिप्रसाद जाटव, हेमराज बरोलिया, दयाशंकर कश्यप, योगेश शर्मा, दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र नगवाल, गुरुबक्स लावाड़ा, विष्णु गौड,़ इंदर चंदेल, शांतिलाल, दीपक सोलका, सूरज कालोसिया इत्यादि मौजूद रहें।
इस अवसर पर जगह-जगह स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों की वर्षा कर सभी का स्वागत किया।
भवदीय
(द्रोपदी कोली)
9351329069

error: Content is protected !!