लोकसभा प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क

अजमेर । अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में अजमेर शहर में चुनाव प्रचार परवान पर है ।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में आज पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बहेती के नेतृत्त्व मे उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न.3, एवं 4 मे घर, घर जाकर जनसंपर्क किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ठेठ देसी अंदाज में ढोल धमाका के साथ नाच गा कर जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क मे कांग्रेस प्रत्याक्षी चौधरी की पुत्र वधु निधि चौधरी,ममता चौधरी, मंडल अध्यक्ष कमल बैरवा, रवि दाधीच, घनश्याम पंचोली, जीतेंद्र चौधरी, मंजु सोनी, विकास चौहान, राजीव कछावा, महेंद्र जोधा, सुरेश राठौर, शैलेश गुप्ता, सुगणचंद जोधवत, उत्तम गंगवाल, सरवं चौधरी आदि सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मे धोलाभाटा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी की पत्नी मूली देवी के सानिध्य में व्यापक जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी रही द्रौपदी कोली ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल पवन ओड धर्मेंद्र नागवाल सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस के न्याय पत्र एवं संकल्प पत्र की जानकारी दी।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का उत्तर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कल
अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के चुनाव के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आगामी 12 अप्रैल शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क की रूपरेखा तय की गई एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के व्यापक जनसंपर्क चुनाव प्रचार ,कांग्रेस के पांच न्याय एवं 25 गारंटी का घर-घर प्रचार अभियान के तहत 12 अप्रैल को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा।

जनसंपर्क अभियान केंसरगंज गोल चक्कर से प्रारंभ होकर सीताराम बाजार डिग्गी चौक प्लाजा रोड कवडंसपुरा मदार गेट नला बाजार दरगाह बाजार धान मंडी लक्ष्मी चौक नया बाजार चूड़ी बाजार खाईलैंड मार्केट आगरा गेट महावीर सर्किल गुरुद्वारा गंज, कमला बावड़ी नागफनी चौराहा प्रेम नगर काली मंदिर आना सागर पुलिस चौकी महावीर कॉलोनी रामनगर पंचोली चौराहा मित्तल हॉस्पिटल रीजनल कॉलेज वैशाली नगर आना सागर सर्कुलर रोड चौपाटी जवाहर नगर शास्त्री नगर चुंगी चौकी लोहा खान भोपो का बाड़ा मीरशाली रोड अंबेडकर सर्किल होते हुए राजहंस वाटिका पर समाप्त होगा।

बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती महेंद्र सिंह रलावता द्रोपती कोली प्रताप यादव पूर्व मेयर कमल बाकोलिया जयशंकर चौधरी शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल आरिफ खान विपिन बेसिल श्याम प्रजापति मंजू बलाई ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल वाहिद खान अनुपम शर्मा अनीता चौरसिया नितिन जैन अंकुर त्यागी नौरत गुर्जर मुन्नवर खान हेमंत जोधा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!