आज दिनांक 10 अपै्रल 2024 – अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र कॉग्रेस प्रत्याशी डॉ द्रौपदी कोली व लोकसभा प्रत्याक्षी रामचंद्र चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती मूली देवी के साथ सरस्वती नगर, पादरी की गली, चार्च भट्टा, डोरो की लाइन, मुख्य मार्ग सोफीया स्कूल, धान नाडी रोड़ के क्षेत्रवासियों से आग्रह कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आग्रह किया।
इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्रवासियों को द्रौपदी कोली ने संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र की भाजपा नीति सरकार पूरी तरह से हिटलर तानाशाही बन रही है। सत्ता और संसाधनों का दुरुपयोग कर केंद्र की एजेंटीयों का लोगों को भय दिखाकर अपने साथ शामिल कर रही हैं परंतु भाजपा के मानसूफो कभी सफल नहीं होंगे। आज आम मतदाता बेरोजगारी महंगाई और उनके जुमले से त्रस्त है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड, निर्मल बेरबाल सहित पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, धर्मेंद्र नगवाल, दिनेश टेंट हाउस, शमसुद्दीन, चंदू पालीवाल, चंदन सिंह, ईश्वर राजोरिया, योगेश, भारती, मनोज कंजर, पुष्पा ट्रेलर, दयाशंकर कश्यप, रमेश सोलंकी, हरीश जोनवाल, देवेंद्र झाला, दिनेश शर्मा, श्रीमती भारती, मंजू, सुनीता, निर्मला, गीत, उषा, गायत्री, पूर्णिमा बुंदेल इत्यादि मौजूद थे।
भवदीय
(द्रोपदी कोली)
मो. 9351329069
