जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ व मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक एवं मैसूरू-अजमेर-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. गाड़ी संख्या 04656/04655, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) जम्मूतवी से गुरूवार को 05.20 बजे रवाना होकर अगले दिन अजमेर स्टेशन पर 01:15 बजे आगमन व 01.25 बजे प्रस्थान कर 07.30 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.04.24 से 28.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शुक्रवार को 13.45 बजे रवाना होकर अजमेर स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन व 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे जम्मूतवी पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मांडल, चंदेरिया, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में गरीब रथ श्रेणी के 11 डिब्बे एवं 02 पॉवरकार सहित 13 डिब्बे होगे।

2. गाड़ी संख्या 06281/06282, मैसूरू-अजमेर-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 06281, मैसूरू-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.04.24 से 18.05.24 तक (06 ट्रिप) मैसूरू से शनिवार को 10.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.00 बजे अजमेर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06282, अजमेर-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.04.24 से 21.05.24 तक (06 ट्रिप) अजमेर से मंगलवार को 20.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 16.40 बजे मैसूरू पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मंड्या, बैगलुरू, यशवन्तपुर, तुमकूर, अरसीकेरे, चिक्काजाजूर, दावणगेरे, हरिहर, हावेरि, हुबली, धारवाड, बेलगावि, मिरज, सांगली, पुणे, कल्याण, बसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच व चित्तौडगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 01 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!