‘शुभदा’ मे होगी ‘निषक्त की षक्ति पूजा’

‘शुभदा’ संस्था विषेष बच्चों को सामाजिक महौल से जुडे रहने के उद्देष्य से सभी सामाजिक उत्सव आयोजित करती है। षुभदा’ में प्रत्येक वर्ष ‘निषक्त की षक्ति पूजा’ का विषेष आयोजन होता है इस कडी में कल दिनांक 14 अप्रैल 2024 (रविवार) को प्रातः 11ः00 बजे 45/100 तेजा चौक,फ्लोरेंस अपार्टमेंट के पीछे, कोटड़ा स्थित ‘षुभदा स्पेषल वर्ल्ड’ में नवरात्रो में ‘‘निःषक्त कीष्षक्ति’’ माने जाने वाली इन नौ विषेष बालिकाओं (कन्याओं) का श्रृ्रंगार किया जायेगा एवं माता के रूप में पूजा की जायेगी इसके तहत विषेष बालिकाओं (कन्याओं) के पांव धुलवाकर एवं चुनरी व माला पहनाकर एवं विषेष बालिकाओं (कन्याओं) को नेग व उपहार देकर आषीर्वाद लिया जायेगा साथ ही अन्य विषेष कन्याओं की भी पूजा की जाएगी। इस आयोजन में वृद्वआश्रम के बुजर्गो एंव राजकीय छात्रावास की छात्राओं के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं सामाजिक संस्थाऐं भी उपस्थित रहेंगे।
नवरात्रा के अवसर पर शक्तिपूजा का विषेष महत्व है। वर्ष में दो बार विभिन्न रूपों में शक्ति की पूजा होती है। इन्हीं के बीच एक स्थान ऐसा भी है, जहां शक्ति के रूप में निःशक्त की पूजा की परम्परा है।

अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744

error: Content is protected !!