रामनवमी घसेटी स्थित रघुनाथजी के मंदिर मैं धूमधाम से महोत्सव के रूप मे मनाई जाएगी

रामनवमी दि 17 अप्रैल 2024 को घसेटी स्थित रघुनाथजी के मंदिर मैं धूमधाम से महोत्सव के रूप मे मनाई जाएगी।
इस अवसर पर ठाकुर जी भगवान राम लक्ष्मण जानकी का श्रृंगार स्वर्ण आभूषण एवम विशेष पुष्पों द्वारा किया जायेगा
दिन में दोपहर 12 बजे रामजन्म आरती नोपत नगाड़ों से की जावेगी एवम प्रसाद पंजरी पंचामृत का भोग लगाकर वितरित किया जायेगा।
शाम 4 बजे से मंदिर मे भजनकीर्तन का आयोजन किया गया हैं शाम को 7 बजे प्रभु की आरती के साथ भगवान श्री राम के 56 भोग की झांकी के दर्शन भी होंगे
तत्पश्चात 56 भोग का प्रसाद वितरण किया जायेगा।

सुरेश गोयल
82097 09477
श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा

error: Content is protected !!