सिंधी लेडीज क्लब अजमेर की हुई मन्नत पूरी

अजमेर दिनांक 18/4/2024 गुरुवार / आज सिन्धी लेडीज क्लब के सदस्यों ने अपने सालाना जलसे “भक्ति बि ए शक्ति बि” की धमाकेदार सफलता की मन्नत साई मंदिर अजयनगर में 108 नारियल श्री साई बाबा की धूनी में चढ़ा कर पूरी की।
शुरुआत करने से पहले 25/02/2024 को अपने शो की कामयाबी के लिए साई मंदिर में धागा बांधा था।
क्लब अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि हमारा शो हर बार की तरह हाउस फुल रहा। दर्शकों ने शो को बहुत सराहा। सिंधी समाज की घरेलू महिलाओं द्वारा किए गए नृत्य, रैंप वॉक देख कर लोग आश्चर्य चकित रह गए।
साई बाबा की कृपा दृष्टि सदा बनी रहे, इसी कामना से आज क्लब की सदस्यों ने मिल कर पूजा की। क्लब के अधिकतर सदस्य आज उपस्थित रही।
सबने दिल से साईबाबा का आभार व्यक्त किया।

दिशा प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!