मजदूर एवम उनके परिवार के बच्चो को दी गणवेश एवम टी शर्ट की सेवा

उप प्रांतपाल लायन मंत्री की वैवाहिक वर्षगाठ पर सेवाकार्य
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल लायनेस्टिक वर्ष 2024.25 में प्रांत 3233 ई 2 को नेतृत्व प्रदान करने जा रहे उप प्रांतपाल कुचामन निवासी लायन श्याम सुंदर जी मंत्री की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से रूपनगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यरत मजदूर एवम उनके परिवार के बच्चो को गणवेश, टी शर्ट आदि की सेवा भेंट की गई
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम लायन सुधीर मुंदड़ा के आथित्य में सेवा देकर 20 से अधिक मजदूर एवम उनके परिवार के बच्चो को लाभान्वित किया गया

error: Content is protected !!