रथ यात्रा महोत्सव में उमड पड़ा जैन समाज

बड़ा धड़ा पंचायत के तत्वाधान में आयोजित हो रहा कार्यक्रम वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कि आज भव्य शुरुआत हो गई प्रातकाल नसिया जी से रथ यात्रा महोत्सव प्रारंभ हुआ जिसमें दो रथ पर आदिनाथ भगवान वासपूज्य भगवान नेमिनाथ भगवान विराजमान थे और एक रथ पर चार प्रतिमा भगवान महावीर स्वामी की विराजमान थी

किशनगढ़ बीर अजमेर के रथ ने बढ़ाई जुलूस की शोभा

जुलूस यात्रा में किशनगढ़ बिरगांव और पंचायत अजमेर की रथ ने आयोजन को स्वर्णिम बना दिया पंचायत रथ पर प्रदीप पाटनी बिरगांव रथ पर ताराचंद सेठी किशनगढ़ रथ पर चंदू वेद परिवार बैठे

आठ अश्व रथ पर अरुण सेठी मुकेश सेठी अनिल पाटनी पवन गदिया सरस्वती पाटनी रूप श्री मोडासिया मंगल चंद पाटनी जिनवाणी लेकर बैठे

रथ यात्रा महोत्सव नसिया
जी से प्रारंभ हुई चौपाटी रोड
मित्तल चैंबर छतरी योजना
पहुंची आचार्य सुनील सागर जयकारों से माहौल गूंज पड़ा

आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा सामाजिक एकत्रीकरण का भाव आवश्यक है हमें टुकड़े-टुकड़े में नहीं जीना है एक पाषाण एक मूर्ति होनी चाहिए आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने अजमेर की छवि संपूर्ण हिंदुस्तान में है अजमेर दिगंबर जैन समाज एक जाजम पर बैठे तभी हमारा आना सार्थक है आचार्य भगवन सुनील सागर जी महाराज ने कहा सामाजिक एकता से हृदय की विशालता बढ़ती है और समाज उन्नति पर चलता है आज रथ यात्रा महोत्सव का यही उद्देश्य होना चाहिए कि समाज टुकड़े में नहीं संकल्पित होकर जिए और साथ चले प्रवचन सभा में मनोज मोडासिया बसंत सेठी अनिल गदिया मनीष सेठी आदि उपस्थित थे

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत राहुल भट्ट भजन गायक ने समा बांध दिया एक शाम आचार्य सुनील सागर गुरु के नाम कार्यक्रम में भजनों की सरिता वही

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को संबोधित करेंगे आचार्य सुनील सागर जी महाराज 12 मई को प्रातः 6:30 बजे

प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि आचार्य सुनील सागर जी महाराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 12 मई की प्रातकाल 6:30 बजे संबोधित करेंगे

error: Content is protected !!