महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सराधना की छात्रा तमन्ना चौधरी ने विज्ञान शिक्षिका मधु चौधरी के मार्गदर्शन में राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट व मॉडल प्रतियोगिता प्रदर्शनी इंस्पायर अवार्ड में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । आर एन रावत ने बताया की तमन्ना ने वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एंबुलेंस को स्वत सूचना मिलने पर जीवन को बचाया जा सके विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।राज्य स्तर पर चयन होने पर प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश मेघवंशी सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।
