वार्षिक उत्सव में झूमें दिव्यांग बच्चें
अजमेर, दिनांक 13 मई 2024, सागर काॅलेज व मीनू स्कूल चाचियावास में आयोजित वार्षिक उत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ. मंजुला मिश्रा सेवानिवृत प्राचार्या सावित्री कन्या महावि़द्यालय अजमेर, डाॅ .उषा शर्मा, सूरज नारायण पारीक बी.एड काॅलेज, जितेन्द्र छाजेड़, प्रिति जैन, राजू सिंह रावत महेश अग्रवाल, राधा अग्रवाल, फरियाल खान, राकेश कुमार कौशिक, डाॅ. भगवान सहाय शर्मा आदि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया ।
श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था में आयोजित वार्षिक उत्सव में अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार बुके भेंटकर किया। दिव्यांग बच्चों नें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सबका मन मोह लिया ओर प्रस्तुति के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया और मदर्स डे पर दिव्यांग बच्चों नें मां से संबधित गानों पर विशेष प्रस्तुतियां दी जिसकी अतिथियों ने बड़ी सराहना की । उत्सव में अतिथियों ने मीनू स्कूल से दिनांक 25 से 29 अप्रैल 2024 में स्पेशल आॅलम्पिक ग्वालियर नेशनल गेम्स में श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले बच्चें शुभम जैन, प्रवीण सिंह, हर्षित अरोड़ा को माला व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही दिव्यांग प्रतिभागियों को सम्मानित कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में सागर काॅलेज के विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।
