मानव सेवा के साथ मनाया परीक्षा में सफलता का जश्न

ब्यावर। सेवा क्षेत्र में अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर के सदस्य रवि एवं संध्या बोहरा द्वारा अपनी पुत्री माही बोहरा के बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण होने की खुशी एवं जन्मदिवस का जश्न में सुभाष उधान स्थित महावीर अन्न क्षैत्र में जरुरतमंदों को भोजन कराकर मनाया।

इस अवसर पर अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, पुष्पेन्द्र चौधरी, दिलीप दक, बाबुलाल आच्छा, प्रदीप मकाणा, रोहित मुथा, जितेन्द्र धारिवाल, मोहित कांठेड़, पदम बिनायकिया, नरेन्द्र सुराणा, नवलेश बुरड़, रूपा कोठारी, ममता जैन, इशिका जैन, सोनल बिनायकिया,शिल्पी डोसी,सीमा जैन,अनिता पगारिया,हेमलता नाहर,लक्षिता जैन,सीमा अजमेरा,माही बोहरा, रवि बोहरा, सन्ध्या बोहरा आदि उपस्थित थे।

वीर रूपेश कोठारी
सचिव
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर

error: Content is protected !!