*जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए*

कमल गंगवाल
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु अजमेर के संरक्षक कमल गंगवाल व सचिव विजय पांड्या ने जिला कलेक्टर अजमेर से जल आपूर्ति सुनिश्चित व नियमित करने की मांग की । गंगवाल व पांड्या ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते पानी की खपत वैसे ही बहुत है और ऐसे में जल आपूर्ति कई क्षेत्रों में जिनमे आनंद नगर, वैशाली नगर,सुंदर विलास ,बापू नगर, अजमेर शहर के अंदरूनी क्षेत्र खज़ाना गली सरावगी मोहल्ला,बीके कॉल नगर,हरिभाऊ, पुष्कर रोड,क्षेत्र में जलापूर्ति मात्र बहुत कम प्रेशर व कम समय के लिए आता है इससे लोगों को महंगे भाव से पानी के टैंकर मंगा कर जलापूर्ति करनी पड़ रही है ।
गंगवाल ने इस सम्बंध में जिला कलेक्टर से ऊंचाई वाला क्षेत्र में पानी का प्रेशर बढ़ाएं जाने व जलआपूर्ति की समय अवधि को बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है और और जहा पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो रही है या कोई समस्या है वहां टैंकर से आपूर्ति की जाए और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करवाने की मांग की।संरक्षक अशोक छाजेड़ व अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने बताया कि कुछ क्षेत्र वासियों ने इस सम्बंध में अलग अलग क्षेत्र के प्रतिनिधि के साथ अधिकारी गन से संपर्क कर काफी बार शिकायत भी दर्ज करवाई पर कोई कार्यवाही नही होने से मुख्यमंत्री सम्पर्क पॉर्टल पर भी शिकायत की गई परन्तु कोई सुनवाई नही हो रही।

कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!