दिनांक 14 मई 2024 अद्वैत सेंटर पंचशील मे आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नर्वाेत्तम तिवारी ( एच.आर. हेड टाटा पावर ), विक्रम सिंह ( रिटार्यड अति. पुलिस अधीक्षक) आभा दवे (समाज सेविका), राकेश कुमार कौशिक, क्षमा आर कौशिक आदि द्वारा किया गया ।
श्री कौशिक ने अतिथियों स्वागत दिव्यांग बच्चो द्वारा तेयार बुके भेंट कर किया गया। बच्चो द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
बच्चों ने इस अवसर पर फ़ैशन वॉक किया जिसमे बच्चे अलग अलग किरदार किसान, फौजी, डॉक्टर, वीरांगना आदि रूप मे सजसंवर कर स्टेज पर पहुंचे और समा बांध दिया। सभी दिव्यांग प्रतिभाओ बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा के दिव्यांगो की सेवा मे ही परमात्मा निवास करता है। दुबे आई हॉस्पिटल से शारदा दुबे द्वारा दिव्यांग सुविधार्थ मशीन भेंट की गई जिस से दिव्यांग बच्चो के चेहरे खिल उठे। क्षमा आर कौशिक द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रेरणा शर्मा, खेरुनिशा शेख, निकिता राठौड़, मधुर , समीक्षा , फाल्गुन आदि उपस्थित रहे।
