अजमेर। आईएमए, बोल इन्डिया और इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में कुल्लू मनाली की हसीन वादियों में 18 मई को स्वर संगम कार्यक्रम रखा गया है। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ फरियाद मोहम्मद और संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी की गाते रहो मुस्कुराते रहो हंसाते रहो की अनूठी पहल और मिले सुर मेरा तुम्हारा की कड़ी में बैच 81 जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर के डॉक्टर्स सोलो , डुएट और समूह गान गाकर लता, किशोर, रफ़ी , हेमंत दा , सचिन दा, महेंद्र कपूर, बप्पी लहिरी, मन्ना डे आदि को स्वरांजलि देंगे। डॉ दीपा थदानी, डॉ महेंद्र पाल सिंह, डॉ राजेंद्र शर्मा, डॉ अनिल वर्मा, डॉ फूलचंद यादव के अलावा इस कार्यक्रम में फरहाद सागर, निर्मल सिंह भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे ।
*डॉ लाल थदानी*
संस्थापक मुख्य संरक्षक
IIMLS, 8005529714