दिव्यांगो के अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर किया जागरूक

दिनांक 15/5/2024को राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र कायमपुरा में उदय समिलित दिव्यांजन समूह बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिशुओं के विकास को लेकर मॉनिटरिंग और ट्रेनिग अधिकारी श्रेया तिवारी और कम्युनिटी मोटीवेटर बाबूलाल सारसर ने विस्तार से जानकारी दी साथ ही दिव्यांगों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के बारे में जानकारी दी और मुख्यमंत्री दिव्यांगजन पेंशन योजना, पालनहार योजना की प्रक्रिया बताई, रेल पास, बस पास, आस्था कार्ड, के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता के बारे मे जरुरी जानकारी विस्तार से दी गई आज की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुमताज बानो, आमना बानो बिस्मिल्लाह बानू , सहायिका सीता बैरवा , दिव्यांग बच्चों के अभिभावक, और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कायमपुरा से अजरा खानम अध्यापिका ने भाग लिया सीबीआर वर्कर शरीफ मोहमद ने बैठक में सहयोग किया बैठक का समापन धन्यवाद के साथ किया गया !

error: Content is protected !!