श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में ‘पर्सनालिटी डेवलपमेंट’ वर्कशॉप का किया गया आयोजन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी महाविद्यालय में शुक्रवार को एकदिवसीय “पर्सनालिटी डेवलपमेंट” वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘ओरवा लर्निंग’ संस्था से जुड़ी प्रशिक्षिका सृष्टि जैन ने छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट से जुड़े गुण सिखायें। इस एकदिवसीय वर्कशॉप में BCA, मेकअप आर्टिस्ट, फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्रायें उपस्थित रही। वर्कशॉप के दौरान छात्राओं के करिकुलम के अनुसार टाइम मैनेजमेंट, गोल सेटिंग, पर्सनल ब्रांडिंग, इंटरव्यू प्रिपरेशन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढ़ा ने छात्राओं को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को समय के साथ सोशल मीडिया का उचित उपयोग करने के लिए कुछ मुख्य बिंदु भी समझायें।

इस अवसर पर फ़ैशन डिजाइनिंग व्याख्याता छवि गरवाल, रितु प्रजापति, शबाना शेख़, मेकअप आर्टिस्ट व्याख्याता सुमन अग्रवाल, प्रियंका मंगरोला, बीसीए व्याख्याता अंजली कावड़िया सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

error: Content is protected !!