राजकीय विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउटस व गाइडस ने विद्यालय में पक्षियों हेतु पानी के लिए पानी भरकर परिंडे बांधे पानी एवम नियमित रूप से उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली इसके साथ पौधों को पानी पिलाने , निराई गुड़ाई , पशुओं हेतु पानी की व्यव्स्था आदि कर श्रमदान किया। आर एन रावत ने बताया की कालेल की प्रेरणा से अभियान चलाकर विधार्थियो व शिक्षकों ने श्रमदान किया।
इस दौरान मुरलीधर ईनाणी,रामेश्वर लाल, चंद्र प्रकाश शर्मा,वेदप्रकाश शर्मा, जया मैम,समय सिंह ,लीलाधर आदि मौजूद रहे।
